228 करोड़ की लागत से होगा बत्तीसा बांध का निर्माण, 31 गांव को पहुंचेगा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1267629

228 करोड़ की लागत से होगा बत्तीसा बांध का निर्माण, 31 गांव को पहुंचेगा फायदा

आबू रोड़ सहित सिरोही जिले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार की ओर से बत्तीसा नाला बांध परियोजना तैयार की गई है. इस परियोजना के तहत जिले के 31 गांव को इस बांध का फायदा पहुंचेगा, इस बांध के पानी से जहां पेयजल की किल्लत दूर होगी.

बत्तीसा बांध का निर्माण

Pindwara-Abu: आबू रोड़ सहित सिरोही जिले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार की ओर से बत्तीसा नाला बांध परियोजना तैयार की गई है. इस परियोजना के तहत जिले के 31 गांव को इस बांध का फायदा पहुंचेगा, इस बांध के पानी से जहां पेयजल की किल्लत दूर होगी. वहीं खेतों में सिंचाई भी हो सकेगी. करीब 228 करोड़ की लागत से बत्तीसा बांध का निर्माण करवाया जा रहा है. बांध के निर्माण की मॉनिटरिंग के लिए समय-समय पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी इस बांध का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे है. 

वहीं इस बांध का निर्माण जल्द से जल्द हो जिसको लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके है. मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे जल्द ही रात दिन काम कर बत्तीसा बांध सिचाई परियोजना को 300 मीटर तल तक निर्मित करे. 

यह भी पढ़ें - पीएम-किसान के लाभार्थी के लिए खुशखबरी, इस तारीख तक करा लें ई-केवाईसी का सत्यापन

जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल और विधायक संयम लोढा ने अधिशासी अभियंता धर्मेश सिंघवी और अन्य अधिकारियों के साथ मौके की स्थिति का अवलोकन कर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. बत्तीसा बांध में अभी तक ब्लॉक नम्बर 8 का कार्य सुरक्षित सीमा तक नहीं पहुंचा है, जिसको त्वरित गति से निर्माण कर सुरक्षित सीमा तक पहुंचाने के निर्देश दिए है. 

परियोजना में बाघ की कुल भराव क्षमता 57740 मिथ फु (उपयोगी भाव 500.00 मि. कु) हैं, जिसमें से 75 प्रतिशत निर्भरता पर जल उपलब्धता के आधार पर 269.80 मि.फु. जल का उपयोग सिरोही जिले के 31 गावो (देलदरल, टूका, डेरना तहसील आबूरोड, तरुगी, वाडा, भारजा, भीमाना, सिन्दय, पान्ता, माकरोडा, वाढेली, राजपुरा खेडा तहसील सिरोही) और 2 शहरों (सिरोही एवं पिण्डवाडा) के पेयजल सुविधा हेतु और शेष जल से 4 गांवों (देलदर, डेरना, बंका और भारजा ) में नवीनतम स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है. 

इस बांध के बन जाने से आबू रोड के रास्ते गुजरात की ओर जाने वाला बरसाती पानी अब इस बांध में रोका जा सकेगा, जिसका फायदा पूरे जिले को मिलेगा. कई वर्षों से चली आ रही इस बांध परियोजना का निर्माण कार्य अब जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है, जिले वासियों में भी इस बात के निर्माण होने को लेकर खुशी देखी जा रही है.

Reporter: Saket Goyal

सिरोही की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य बड़ी खबरें

राहुल गांधी के बाद अब सोनिया गांधी से ED करेगी पूछताछ, संसद से सड़क तक कांग्रेस दिखाएगी ताकत, सीएम गहलोत भी होंगे शामिल

फॉरेन ट्रिप पर हुआ प्यार का अहसास, ब्लैक कॉल्स से बनी बात, डिज़नी वंडरलैंड जैसी प्रिंसेस दीया कुमारी की लव स्टोरी

REET EXAM: 23-24 जुलाई को होगी रीट परीक्षा, सुरक्षा तैयारियों को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट

Trending news