सिरोही के नागरिकों का मेडिकल कॉलेज का सपना जल्द होगा पूरा, टीम के निरीक्षण का इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1242666

सिरोही के नागरिकों का मेडिकल कॉलेज का सपना जल्द होगा पूरा, टीम के निरीक्षण का इंतजार

325 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज सिरोही में सितम्बर माह से पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है. अनुमति के स्तर तक आवश्यक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष रहा निर्माण कार्य अभी एक वर्ष तक ओर चलता रहेगा. 

 

325 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज सिरोही बन रहा है.

Sirohi: 325 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज सिरोही में सितम्बर माह से पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है. अनुमति के स्तर तक आवश्यक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. शेष रहा निर्माण कार्य अभी एक वर्ष तक ओर चलता रहेगा. यह जानकारी विधायक संयम लोढ़ा के अधिकारियों के साथ दौरे के दौरान सामने आयी.सिरोही के नागरिकों का मेडिकल कॉलेज का सपना अगले तीन माह में पूरा होने जा रहा है. मेडिकल कॉलेज शुरू होने की अनुमति के स्तर तक बनकर तैयार है.

नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम के निरीक्षण का इंतजार है. इस साल एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी. मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास गत वर्ष 30 सितम्बर को किया गया था. मेडिकल कॉलेज का कार्य 25 जनवरी 2023 तक पूर्ण करना है. मेडिकल कॉलेज का कैम्पस लगभग भारत में सबसे बड़ा होगा.

विधायक संयम लोढ़ा ने अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे पूरे परिसर में घुमकर निर्माण कार्य का अवलोकन किया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ललित रैगर ने बताया कि अकादमी ब्लॉक में भूतल और प्रथम तल तक कार्य पूर्ण हो गया है. द्वितीय तल में 90 फीसदी कार्य पूरा हो गया है, छत डाल दी गई है, तृतीय तल में 60 फीसदी कार्य हुआ है और छत डाली जा रही है. 

ईटो की दीवार बनाने का कार्य द्वितीय तल तक पूरा हो गया है. तृतीय तल पर आधा हुआ है. लोढ़ा ने परिसर में घूमकर देखा कि प्लास्टर भूतल एवं प्रथम तल का पूर्ण हो गया है. द्वितीय व तृतीय तल पर प्लास्टर का कार्य चल रहा है. फ्लोरिंग भूतल व प्रथम तल की पूर्ण कर ली गई है. द्वितीय तल पर कार्य चल रहा है.  द्वितीय व तृतीय तल का कार्य प्रगति पर है.

 लोढ़ा ने निरीक्षण में पाया कि डायनिंग ब्लॉक, इंर्टन हॉस्टल मेल, इंर्टन हॉस्टल फीमेल, शिक्षक आवास का कार्य प्रगति पर है. लोढ़ा ने अत्याधुनिक लैक्चर थियेटर, पुस्तकालय, लेबोरेट्री का भी अवलोकन किया. इन सभी का कार्य पूर्ण हो गया है. लेबोरेट्री में सभी संसाधन उपलब्ध हैं. 90 फीसदी शिक्षकों की नियुक्ति हो गयी है.

शेष की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. प्रथम तल स्कील लैब जिसके अंदर मॉडल, जांच के तरीके सिखाने के उपकरण शामिल है. बायोकेमेस्ट्री लैब, जियोलॉजी लैब, अत्याधुनिक सभी सुविधा वातानुकूलित है. द्वितीय तल पर लाईब्रेरी में 1500 अधिक किताबे हैं. लोढ़ा ने अधिकारियों व प्रोजेक्ट मैनेजर से कहां कि गुणवत्ता पूर्ण व जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करे ताकि सेशन चालू हो सके. 

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ललित रैगर, पीएमओ ए.के मोर्य, सीमएचओ राजेश कुमार, परियोजना निदेशक राजीव छाजर, विपिन जिंदल, डॉ. हनुमंत सिंह, प्रोफेसर मेडिसन डॉ वीरेन्द्र महात्मा, समाजेवी प्रताप माली, ईश्वरसिंह वेरावेलपुर, नवाराम देवासी, किशन सिंह देवडा, ओटसिंह देवडा, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनीष रावल, डॉ रविंद्र खिंची, डॉ मनीष परिहार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

चिकित्सालय का निर्माण कार्य शीघ्र होगा शुरू
 पीएमओ एके मौर्य ने विधायक संयम लोढ़ा को बताया कि 310 बेड के अत्याधुनिक चिकित्सालय एवं नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. विधायक लोढ़ा ने बताया कि राज्य सरकार से मांग कर काडियोंलॉजी, नेफ्रॉलाजी ब्लॉक जल्द शुरू करेंगे. चिकित्सालय में 1 करोड़ की लागत से आईपीएचआई लैब बनेगी. जिसमें सभी टेस्ट एक ही छत के नीचे होंगे. रोगियों को जांच के लिए इधर-उधर कही नहीं जाना पड़ेगा. इसकी लागत 150 करोड़ है. चिकित्सालय 31 मार्च 2023 तक पूर्ण करना है.

नर्सिंग कॉलेज की जमीन चिंहित
 विधायक संयम लोढ़ा ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज के लिए जमीन चिंहित कर दी गई है. शीघ्र ही नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. नर्सिंग कॉलेज 21 करोड़ की लागत से बन रहा है. विधायक लोढ़ा ने प्लानटेशन और सिंचाई के कार्य को देखा. लोढ़ा ने कहां कि पानी की पाईप लाईन जो अणगौर बांध से आ रही है उसे शीघ्र ही जवाई बांध परियोजना से जुड़वायेंगे.

Reporter- Saket Goyal

यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ फोटो पर गुलाबचंद कटारिया की सफाई, देखें वीडियो

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

Trending news