आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, मीडिया से हुये रूबरू, कही ये बातें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1193272

आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, मीडिया से हुये रूबरू, कही ये बातें

राज्यपाल कलराज मिश्र ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिये रविवार को वाराणसी अहमदाबाद ट्रेन में लगे स्पेशल बोगी से आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. आबूरोड पहुंचने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. 

 

आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे  राज्यपाल कलराज मिश्र.

पिंडवाड़ा आबू: राज्यपाल कलराज मिश्र ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिये रविवार को वाराणसी अहमदाबाद ट्रेन में लगे स्पेशल बोगी से आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. आबूरोड पहुंचने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. ट्रेन अपने तय समय से दो घंटे देरी से पहुंची, जिसके चलते गार्ड ऑफ़ ऑनर नहीं हो सका. इस दौरान राज्यपाल मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कों आगामी दिनों तक माउंट आबू राजभवन में प्रवास रहेगा.

इस दौरान राजभवन के सारे कार्य माउंट आबू से सम्पादित किए जाएंगे. प्रवास के दौरान जिले और आसपास के क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों से मुलाक़ात होगी. जिससे क्षेत्र में आ रही समस्या के बारे में जानकारी ली जायेगी.  

उनके निराकरण कों लेकर सरकार कों अवगत करवाया जाएगा. राज्यपाल 30 जून तक माउंट आबू रहेंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये थे. आबूरोड रेलवे स्टेशन से लेकर आबूपर्वत तक सडक के दोनो तरफ पुलिस के जवान तैनात रहे. उपखण्ड अधिकारी आबूपर्वत कनिष्क कटारिया, उपखण्ड अधिकारी आबूरोड अरविन्द शर्मा, तहसीलदार दिनेश कुमार साहू, आबूपर्वत डीप्टी योगेश शर्मा, पालिका अधिशाषी अधिकारी अनिल झिंगोनिया, पीडब्लु डी सहायक अभियंता सचिव संचेता, जलदाय विभाग सहायक अभियंता हेमंत गोयल, रूडीप सहायक अभियंता अधिकारी सहित जिले के अधिकारीयो ने व्यवस्थाओ पर डटे रहे.

चप्पे-चप्पे पर रही सुरक्षा
राज्यपाल के आगमन को लेकर आबूरोड शहर के साथ आबूरोड रेलवे स्टेशन से लेकर आबूपर्वत राजभवन तक के मार्ग पर माकुल सुरक्षा व्यव्सथा नजर आई. रेलवे स्टेशन से पर राज्यपाल के ट्रैन से उतरने के साथ ही आबूरोड रेलवे स्टेशन से लेकर आबूपर्वत मार्ग को ब्लॉक किया गया. महामहिम के काफिले के निकलने के बाद पुन: रास्ता खोला गया. वहीं, रेलवे स्टेशन पर भी चारो तरफ सुरक्षाकर्मी मुस्तेद नजर आये. वहीं, जिले के पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर पैनी नजर बनाये हुये थे. 

रिपोर्टर साकेत गोयल

Trending news