माउंट आबू में सर्दी ने दिखाए कड़े तेवर, क्रिसमस के साथ शुरू हुआ पर्यटन सीजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2027564

माउंट आबू में सर्दी ने दिखाए कड़े तेवर, क्रिसमस के साथ शुरू हुआ पर्यटन सीजन

Mount Abu Weather Update: राजस्थान का माउंट आबू सैलानियों के वाहनों के आवागमन एवम चहल-कदमी से गुलजार नजर आ रहा है. अक्सर शांत नजर आने वाली पर्यटन स्थल की सड़कें इन दिनों कड़ाके की ठंड में भी सैलानियों की वाहनों की आवागमन से किसी महानगर के जैसी दिखायी दे रही है. 

माउंट आबू में सर्दी ने दिखाए कड़े तेवर, क्रिसमस के साथ शुरू हुआ पर्यटन सीजन

Mount Abu Weather Update: पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है. खासी तादात में यहां पर सैलानियों का आगमन भी अब शुरू हो चुका है. इन दोनों हिल स्टेशन माउंट आबू सैलानियों के वाहनों के आवागमन एवम चहल-कदमी से गुलजार नजर आ रहा है. अक्सर शांत नजर आने वाली पर्यटन स्थल की सड़कें इन दिनों कड़ाके की ठंड में भी सैलानियों की वाहनों की आवागमन से किसी महानगर के जैसी दिखायी दे रही है. 

क्रिसमस के अवसर पर यहाँ चर्च सहित होटल्स में आकर्षक साज-सज्जा और डेकोरेशन किया गया है तो अब न्यू ईयर तक हिल स्टेशन माउंट आबू में अधिकांश जगह पर नो रूम यानि हाऊसफुल की स्थिति भी बन चुकी है. आने वाले दिनों में ऐसे ही हालात पर्यटन स्थल पर दिखाई देने वाले हैं.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: क्रिसमस के दिन हो सकती है राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

 

जहां तक बात की जाए मौसम की तो यहां पर कड़ाके की ठंड ने अपना फिर से व्यापक असर दिखना शुरू कर दिया है पर जमाव बिन्दू के निकट दर्ज हुआ है अल सुबह में भी सैलानियों का हुजूम और स्थानिय लोग अलाव तापते हुए नजर आए तो वही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में पर्यटन स्थल की सैर सपाटे का लुत्फ़ उठाते हुए भी नजर आए .

पूरे राजस्थान में ठंड का हाल
राजस्थान में ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तापमान में गिरावट की वजह से रोजाना लोगों की धूजणी छूट रही है. माउंट आबू में हाल ही में माइनस 1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश में लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कई जगहों पर सुबह और रात को धुंध है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई.

मौसम विभाग के नए अपडेट के मुताबिक राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 31 दिसंबर से राज्य में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बादल छंटने से तापमान में गिरावट के संकेत दिए हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने आने दो से तीन दिन राजस्थान के उत्तर और पूर्वी भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना भी जताई है.

Trending news