भूमिपुत्र फाउंडेशन रायसिंहनगर द्वारा 14 अगस्त को शहीद बीरबल स्मारक से लेकर लखा हाकम गांव बॉर्डर 16 किलोमीटर तक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई.
Trending Photos
Raisinghnagar: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश में मनाए जा रहे आजादी का महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भूमिपुत्र फाउंडेशन रायसिंहनगर द्वारा 14 अगस्त को शहीद बीरबल स्मारक से लेकर लखा हाकम गांव बॉर्डर 16 किलोमीटर तक विशाल तिरंगा रैली निकाली गई. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने शहीद बीरबल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया. में सामाजिक संस्थाओं तथा गांवो के सरपंच वह नागरिकों ने जगह-जगह तिरंगा यात्रा का सम्मान कर यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया.
कार्यक्रम में विधायक बलवीर सिंह लूथरा, पूर्व विधायक सोना देवी बावरी, पूर्व विधायक दोलत राज समेजा, पंचायत समिति प्रधान सुनीता वीरेंद्र गोदारा, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल, मयंक नोखवाल, कामरेड नेता श्योपत राम मेघवाल, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया, पार्षद पवनदीप नायक, सरपंच सोनू सहारण, सरपंच संगीता देवी, सरपंच शकुंतला मारवाल, जिला परिषद सदस्य मिट्ठू सिंह बराड़, समाजसेवी लेखराज गोदारा, तुलसीराम जलंधरा, राजेंद्र सहारण, संदीप सहारण,हनुमान, गुरजंट सिंह बराड़, भूतपूर्व सरपंच गंगा सिंह डाल, डॉक्टर मंगत बादल, दीपक गौड़, अशोक गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम वर्मा,किरण बादल,कानाराम नोखवाल, दुलीचंद भांभू और जल उपभोगता संगम अध्यक्ष मोमन राम भांभू उपस्थित रहे. कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कुमार और संयोजक बलवीर सिंह राणा, अध्यक्ष तेजाराम और सचिव प्रमोद कुमावत ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया.
Reporter- Kuldeep Goyal
ये भी पढ़ें- इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें