अनूपगढ़: तूल पकड़ रहा विजय सिंह झोरड़ सुसाइड केस, 1 करोड़ मुआवजे की हो रही मांग
Advertisement

अनूपगढ़: तूल पकड़ रहा विजय सिंह झोरड़ सुसाइड केस, 1 करोड़ मुआवजे की हो रही मांग

मंगलवार को घड़साना बाजार को पूर्णतया बंद रखा गया है और पुलिस थाने के सामने जनप्रतिनिधि अनूपगढ़-घड़साना बार संघ सहित सैकड़ों लोग जुटने लग गए हैं. 

अनूपगढ़: तूल पकड़ रहा विजय सिंह झोरड़ सुसाइड केस, 1 करोड़ मुआवजे की हो रही मांग

Anupgarh: श्री गंगानगर के घड़साना में सोमवार को बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ के द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी. विजय सिंह झोरड़ की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. 

मंगलवार को घड़साना बाजार को पूर्णतया बंद रखा गया है और पुलिस थाने के सामने जनप्रतिनिधि अनूपगढ़-घड़साना बार संघ सहित सैकड़ों लोग जुटने लग गए हैं. 

यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को घड़साना में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ के द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी. मृतक के परिजनों ने घड़साना पुलिस के कुछ अधिकारियों और जवानों पर विजय सिंह को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को घड़साना पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया है. जनप्रतिनिधियों और परिजनों के द्वारा मांग की जा रही है कि मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपी पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए. 

चलाया था नशे के खिलाफ अभियान
पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने बताया कि बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ के द्वारा कुछ माह पूर्व नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत पुलिस प्रशासन के द्वारा विजय सिंह झोरड़ को पीटा गया.

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार विजय सिंह झोरड़ को प्रताड़ित किया जा रहा था. विजय सिंह ने मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने बताया कि जब तक प्रशासन उक्त तीन मांगें नहीं मान लेता तब तक घड़साना का बाजार बन्द रहेगा और महापड़ाव जारी रहेगा.

Reporter- Kuldeep Goyal

 

श्री गंगानगर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान

यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख

यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव

Trending news