श्रीगंगानगर - इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट 22 जुलाई को, गोवा में होगा सेमीफाइनल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1217681

श्रीगंगानगर - इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट 22 जुलाई को, गोवा में होगा सेमीफाइनल

इंडियाज वर्ल्ड फैशन समिट के जरिए आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट "मिस एंड मिसेज फेस ऑफ इंडिया" का 22 जुलाई को गोवा में सेमीफाइनल होगा. ब्यूटी पेंजेंट का फाइनल दुबई में आयोजित किया जायेगा.

श्रीगंगानगर - इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट 22 जुलाई को, गोवा में होगा सेमीफाइनल

 Sri Ganganagar: इंडियाज वर्ल्ड फैशन समिट के जरिए आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट "मिस एंड मिसेज फेस ऑफ इंडिया" का 22 जुलाई को गोवा में सेमीफाइनल होगा. ब्यूटी पेंजेंट का फाइनल दुबई में आयोजित किया जायेगा.  श्रीगंगानगर के सुनील सिहाग गौरा फिल्म्स एंड ए ग्रिसू मीडिया आर्ट्स इस आयोजन के सहयोगी भागीदार बने है.

यह भी पढ़ें - सिरफिरे आशिक ने पहले प्रेमिका को गोलीमार कर लुड़काया, फिर खुद को मारी गोली

 भारत के विश्व फैशन सब्मिट ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता "मिस एंड मिसेज फेस ऑफ इंडिया" की घोषणा की. सौंदर्य प्रतियोगिता का सेमीफाइनल गोवा में होगा जबकि, समापन 15 अगस्त को दुबई में होगा. आईडब्ल्यूएफएस की एमडी सीमा जैन का कहना है कि, "मिस एंड मिसेज फेस ऑफ इंडिया" के लिए ऑडिशन इस महीने की 5 तारीख को समाप्त हुए, जिसमें देश भर से 1250 महत्वाकांक्षी सौंदर्य प्रतियोगियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल ने अंतिम चयन के लिए प्रतिभागियों को रैंप वॉक, टैलेंट और सामान्य ज्ञान के आधार पर अंक प्रदान किए.

अमेरिका की मीनल डीरौक्स, मीनू गुप्ता, पल्लवी कोशिक, प्रियंका बहल जैसे प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ग्रूमर्स, कीर्ति मिश्रा, नारंग पूजा धनखड़, सिद्धि जौहरी, दिव्या जैन और मिताली धूत प्रतिभागियों को टक्कर देंगे.

बता दें कि,  सेमीफाइनल के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री जल्द ही शुरू होगी, जिसमें सेलिब्रिटी जूरी सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए पात्रता प्रतियोगी का चयन करेगी. फेमस सेलिब्रिटी एंकर मिस इंडिया सिमरन आहूजा अपनी अनूठी एंकरिंग शैली के साथ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी.

श्रीगंगानगर के श्रीगंगानगर के सुनील सिहाग गौरा फिल्म्स एंड ए ग्रिसू मीडिया आर्ट्स के इस कार्यक्रम के भागीदार बनने से इलाके में खुशी का माहौल है।आपको बता दें कि पूर्व सैनिक सुनील सियाग द्वारा पहले भी एक वेब सीरीज का निर्माण किया जा चुका है.

Reporter: Kuldeep Goyal

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

Trending news