राजस्थान के श्री गंगानगर के घड़साना में व्यापार मंडल और सहयोगी संस्थाओं की नई कार्यकारिणी को लेकर बैठक की गईं. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी एवं पूर्व अध्यक्ष अशोक मित्तल ने की. बैठक में व्यापार मंडल सहित अन्य संस्थाओं की नई कार्यकारिणी गठित की गई.
Trending Photos
Anupgarh, Sri Ganganagar News: घड़साना में व्यापार मंडल और सहयोगी संस्थाओं की नई कार्यकारिणी को लेकर बैठक की गईं. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी एवं पूर्व अध्यक्ष अशोक मित्तल ने की. बैठक में व्यापार मंडल सहित अन्य संस्थाओं की नई कार्यकारिणी गठित की गई.
श्री गंगानगर जिले के घड़साना में व्यापार मंडल की वार्षिक आम सभा संस्थान के भवन परिसर में हुई. व्यापार मंडल तथा अधीनस्थ संस्था शिक्षा समिति, गौशाला सेवा समिति तथा कल्याण भूमि की वार्षिक गतिविधियों एवं आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. आम सभा में उपस्थित व्यापारी जनप्रतिनिधियों ने गत वर्ष के आए व्यय को प्रस्ताव के तहत अनुमोदन कर दिया.
यह भी पढे़ं- 6 फरवरी को जैसलमेर के इस शाही होटल में शादी रचाएंगे कियारा-सिद्धार्थ, तैयारियां पूरी
आम सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी एवं पूर्व अध्यक्ष अशोक मित्तल ने की. बैठक में व्यापार मंडल सहित अन्य संस्थाओं की नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए. निवर्तमान अध्यक्ष किशन दुग्गल के अलावा किसी व्यापारी द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी नहीं की. तब सर्वसम्मति से लगातार दूसरी बार किशन दुग्गल को अध्यक्ष चुना गया. इससे पहले भी दुग्गल दो बार व्यापार मंडल अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. व्यापार मंडल के संरक्षक चंद्रमोहन पेडिवाल,विनोद सामसुखा, सुभाष गर्ग, ओम प्रकाश, राजेंद्र अग्रवाल सहित मंच पर बैठक में बड़ी संख्या में धान मंडी के व्यापारी उपस्थित रहे.
व्यापार मंडल कार्यकारिणी
किशन दुग्गल अध्यक्ष, इंद्र कुमार चांडक उपाध्यक्ष, सतवीर गर्ग सचिव, जोनपाल रमाणा सह सचिव, नेमचंद लखोटिया कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया.
शिक्षा समिति की कार्यकारिणी
व्यापार मंडल द्वारा संचालित शिक्षा समिति की कार्यकारिणी को यथावत रखा गया. कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर पुनः सुभाष गर्ग, गोपाल मित्तल उपाध्यक्ष, महेंद्र बिजारणिया सचिव, जगमीत रमाणा सह सचिव, प्रदीप बिश्नोई कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया.
गौशाला सेवा समिति
व्यापार मंडल की अधीनस्थ संस्था गौशाला सेवा समिति के चुनाव भी सर्वसम्मति से हुए. कार्यकारिणी को दूसरी बार यथावत रखने का सदन में प्रस्ताव पारित किया गया है. कार्यकारिणी में नत्थू श्योराण अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ओम यादव, सरदूल सिंह चहल सचिव, दीपक गोयल सह सचिव, केशु पारीक कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए गए.
कल्याण भूमि समिति
इसी प्रकार व्यपार मंडल की संस्था कल्याण भूमि के पदाधिकारी भी दूसरी बार चुने गए. कार्यकारिणी में राजेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष, संदीप गर्ग सचिव, किशन लाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए गए.