Trending Photos
Anupgarh: अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 33 की छात्रा रिजुल यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी और रूस के द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने पर छात्रा रिजूल यूक्रेन में फस गई थी. भारत सरकार और भामाशाह मोहित छाबड़ा के प्रयास से रिजुल सुरक्षित भारत लौट आई है. रिजुल के अनूपगढ़ पहुंचने पर रिजुल का जोरदार स्वागत किया गया.
अनूपगढ़ के रीको क्षेत्र में समाजसेवी संस्था महक फाउंडेशन के द्वारा यूक्रेन से सकुशल लौटी छात्रा रिजुल के स्वागत के लिये एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भामाशाह मोहित छाबड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई, प्रिंसिपल पंकज जांगिड़,भामाशाह विजय नागपाल, डॉक्टर मुरलीधर कुमावत, भामाशाह प्रभु दयाल,वरिष्ठ व्यापारी कुलदीप इंदलिया, अरोड़वंश संस्था के अध्यक्ष कपिल चलाना,वरिष्ठ व्यापारी नरेंद्र छाबड़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
स्वागत कार्यक्रम के दौरान रिजूल को माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. संस्था के प्रेम नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मीडिया, भारत सरकार और भामाशाह मोहित छाबड़ा के भरसक प्रयासों से भारत के छात्र यूक्रेन से सकुशल भारत लौटने में सफल हुए हैं. भामाशाह मोहित छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि रिजुल के पिता ने अपने जीवन की सारी जमा पूंजी खर्च कर रिजुल को यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा था मगर वह युद्ध के हालात होने से रिजुल की पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी.
Reporter: Deepak Agrawal