Sri Ganganagar News: श्रीकरनपुर विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर, कौन मारेगा यहां बाजी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2040702

Sri Ganganagar News: श्रीकरनपुर विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर, कौन मारेगा यहां बाजी

Sri Ganganagar News:  केंद्र सरकार व संगठन के लिए नाक का सवाल बनी श्रीकरनपुर विधानसभा सीट,कांग्रेस और भाजपा में अब होगी सीधी टक्कर है, कांग्रेस प्रत्याशी का मुकाबला अब राज्य मंत्री से,देश भर में चर्चा का विषय बनी श्रीकरणपुर विधानसभा सीट.

 

Sri Ganganagar News: श्रीकरनपुर विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर, कौन मारेगा यहां बाजी

Sri Ganganagar News: स्वर्गीय पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र रुपिंदर सिंह कुन्नर उर्फ रुबी कुन्नर ने विधानसभा चुनाव में आते ही राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक को हिला डाला,इतिहास में पहली बार किसी पार्टी चुनाव जीतने से पहले अपने प्रत्याशी को राज्य मंत्री बनाने में मजबूर हो गई, लेकिन ऐसा क्या हो गया की श्री करनपुर विधानसभा सीट जीतने के लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक को जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी को मंत्री मंडल विस्तार में चुनाव से पूर्व राज्य मंत्री बनने के बाद श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव अब अत्यंत रोचक हो गया है, देश में श्रीकरणपुर विधानसभा सीट अब हाईप्रोफाइल बन चुकी है,श्रीकरणपुर विधानसभा सीट देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई, यहां अब कांग्रेस के रुबी कुन्नर और भाजपा के प्रत्याशी राज्य मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी में सीधी टक्कर बन चुकी है, टी.टी के राज्य मंत्री बनने के बाद भाजपा सरकार और संगठन के लिए यह हॉट सीट के साथ साथ अब प्रतिष्ठा का सवाल भी बन चुकी है.

क्योंकि भाजपा सरकार द्वारा यहां के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी को राज्य मंत्री बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है ,अब भाजपा के लिए इस सीट को जीतना जरूरी ही नहीं अति आवश्यक भी हो गया है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी के मंत्री पद की घोषणा होने के तुरंत बाद ही भाजपा कार्यकर्ताओं और संगठन में बूथ लेवल पर पेपर वर्क शुरु हो गया है.

वे बोनस में मिले मंत्री पद को बचाए रखने के लिए जी जान लगा देंगे, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रुबी कुन्नर अपनी जीत के लिए दिन रात एक किए हुए हैं, क्योंकि उनका मुकाबला अब एक साधारण प्रत्याशी से नहीं बल्कि राज्य मंत्री से है,इसी बात को लेकर कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्र, युवाओं और महिलाओं में पैठ बनाने का भरसक प्रयास कर रही है,क्योंकी शहरी वोट में दोनों पार्टियां लगभग बराबर की स्तिथि रह सकती है,

गौरतलब है की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होना है,ऐसे में अब इस चुनाव परिणाम को लेकर राज्य भर ही नहीं बल्कि देश भर की जनता उत्सुक हैं,और इस चुनाव को लेकर समुचे भारत की नजरे टिकी हुई है,ऐसे में अब केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार ने श्री करनपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए अपनी ताकत झोंक रही है, वहीं कांग्रेस भी इस सीट पर बढ़त प्राप्त करने के लिए बड़े-बड़े नेताओं के रोड शो व सभाए करवाने में जुट चुकी हैं,

अगर मतदाताओं की बात करें तो बहरहाल मतदाता सीट के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, जनता की चुप्पी क्या गुल खिलाएगी, इसको लेकर दोनों ही पार्टियां स्पष्ट जीत का दावा नहीं कर पा रही हैं, बहरहाल क्या भाजपा इस सीट पर चुनाव जीत कर अपनी नाक बचा पाएगी या फिर इस सीट पर जादूगर का जादू चलेगा ये तो यहां की जनता 05 जनवरी को अपने वोट से तय करेगी.

ये भी पढ़ें- Explainer Hit And Run New Law: जानिए, नया 'हिट एंड रन' कानून क्या है.. पुराना क्या था और देशभर में ड्राइवर क्यों कर रहे इसका विरोध

 

Trending news