अनूपगढ़ में हादसों का दिन साबित हुआ गुरुवार, अलग-अलग सड़क हादसों में 4 घायल, 2 गंभीर
Advertisement

अनूपगढ़ में हादसों का दिन साबित हुआ गुरुवार, अलग-अलग सड़क हादसों में 4 घायल, 2 गंभीर

दूसरा मामला गांव सलेमपुर के पास दो बाइक की टक्कर का सामने आया, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए थे और एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. वहीं तीसरा मामला गांव 2 पीजीएम के पास बाइक और कार की टक्कर का सामने आया, जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

अनूपगढ़ में हादसों का दिन साबित हुआ गुरुवार, अलग-अलग सड़क हादसों में 4 घायल, 2 गंभीर

Anupgarh: अनूपगढ़ में गुरुवार हादसों का दिन रहा है. गुरुवार को सूर्य की पहली किरण के साथ पति-पत्नी के द्वारा कीटनाशक पिये जाने का मामला सामने आया, जिसमें पत्नी की मौत हो गई. 

दूसरा मामला गांव सलेमपुर के पास दो बाइक की टक्कर का सामने आया, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए थे और एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. वहीं तीसरा मामला गांव 2 पीजीएम के पास बाइक और कार की टक्कर का सामने आया, जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष संयोग, इस तरह से पूजा कर पाएं लड्डू गोपाल का आशीर्वाद

गांव सलेमपुर के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए. घायल सुखदेव सिंह पुत्र जंगीर सिंह, निवासी सलेमपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बाइक पर सलेमपुरा से अनूपगढ़ की ओर जा रहा था. उसके आगे एक बाइक पर दो सवार व्यक्ति भी जा रहे थे. आगे जाने वाली बाइक के चालक ने अचानक से बाइक मोड़ दी, जिससे दोनों बाइकों की टक्कर हो गई. 

'आगे वाली बाइक पर सवार ज्योति में पुत्र बलजीत सिंह निवासी गजसिंहपुर, आशीष पुत्र जसवंत सिंह निवासी 4 केएएस तथा दूसरी बाइक का चालक सुखदेव सिंह घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां गम्भीर हालत के कारण प्राथमिक उपचार के बाद ज्योति को रेफर कर दिया है.

पीजीएम के पास घटित हुई दूसरी दुर्घटना 
वहीं दूसरी दुर्घटना गांव 2 पीजीएम के पास घटित हुई है. घायल गुरजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी 2 पीजीएम ने बताया कि वह अपने गांव की ओर जा रहा था कि सामने से आ रही तेज गति की कार उसकी बाइक से टकरा गई. बाइक और कार की टक्कर होने पर गुरजीत सिंह घायल हो गया. घायल को कार चालक के द्वारा अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने गुरजीत सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया है. दोनों ही दुर्घटनाओं में अभी तक किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है.

Reporter- Kuldeep Goyal

श्री गंगानगर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- इन गानों संग मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, करेंगे डांस, झूम उठेगा भक्तों का मन

यह भी पढे़ं- krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव

यह भी पढे़ं- राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें

 

Trending news