नगरफोर्ट में 8 घंटे झमाझम बारिश, मुख्य मार्ग समेत 3 कॉलोनियां हुई जलमग्न, आवागमन बाधित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314180

नगरफोर्ट में 8 घंटे झमाझम बारिश, मुख्य मार्ग समेत 3 कॉलोनियां हुई जलमग्न, आवागमन बाधित

टोंक जिले के नगरफोर्ट तहसील सहित क्षेत्र में रविवार देर रात्रि से सोमवार सुबह तक जमकर बादल बरसे. लोग सोकर उठे तो कस्बे के कई क्षेत्र जलमग्न थे. सड़कों ने नालियों का रूप ले लिया था. 

8 घंटे झमाझम बारिश

Tonk: टोंक जिले के नगरफोर्ट तहसील सहित क्षेत्र में रविवार देर रात्रि से सोमवार सुबह तक जमकर बादल बरसे. लोग सोकर उठे तो कस्बे के कई क्षेत्र जलमग्न थे. सड़कों ने नालियों का रूप ले लिया था. रविवार देर रात 11:30 बजे के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सोमवार सुबह 8 बजे तक तेज और रिमझिम में चलता रहा. लोगों ने ग्राम पंचायत कर्मचारियों को जलभराव के हालात से अवगत कराया. 

सूचना पर जलभराव के हालत से निपटने के लिए पंचायत प्रशासन जलभराव कॉलोनियों में पहुंचे और जेसीबी मशीन से पानी की निकासी करवाई. कस्बे की सड़कें, मुख्य सड़कें और तीन कॉलोनियां जलमग्न हो गईं. सबसे बुरे हाल तहसील कॉलोनी और कीर कॉलोनी के दिखे. तालाब की चादर करीब दो फीट चलने से राजा मुचकण्देश्वर पुलिया टोंक-नैनवा सड़क मार्ग पर चार फीट पानी आने से आवागमन बाधित हो गया. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता

वहीं कस्बे के अस्पताल परिसर में करीब एक फीट पानी भरा हुआ है, जिससे मरीजों और स्टाफ को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. थाना परिसर में करीब आधा फीट पानी भरा हुआ है. राजाजी पुलिया और बालाजी पुल पर पानी को देखने लोगों की भीड़ शाम तक जमी रही. भीड़ को देख राजाजी पुलिया पर आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

Reporter: Purshottam Joshi

टोंक की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हो सकता है पारित

Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है

Trending news