Tonk: भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन, ये लोग रहें मौजूद..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1371874

Tonk: भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन, ये लोग रहें मौजूद..

टोंक के उनियारा के पलाई में 70 से अधिक भामाशाहों व समाजसेवीयों को किया सम्मानित किया.

भामाशाहों को किया सम्मानित

Tonk: टोंक के उनियारा के पलाई में भामाशाह सम्मान व स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में 70 से अधिक भामाशाहों व समाजसेवीयों को किया सम्मानित किया गया. चारभुजानाथ मन्दिर विकास सेवा समिति की ओर से भामाशाह सम्मान व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन चारभुजा नाथ मन्दिर में जिला प्रमुख सरोज बंसल व पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बडाया के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. अतिथियों ने चारभुजा नाथ मन्दिर में दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की. समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के पास विकास के नाम पर धन की कोई कमी नहीं है, आपके लिए जिला परिषद के 24 घंटे दरवाजे खुले हुए हैं. गांवों के विकास के नाम पर हमारे लिए कोई बीजेपी व कांग्रेस नहीं है, एकजुटता से ही गांवों का विकास संभव है. इसी तरह हम एकजुट रहें, मिलकर चले तो हम बहुत कुछ कर सकते हैं. उन्होनें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी.

समारोह में हुई घोषणा

भामाशाह सम्मान समारोह में ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने 5 लाख रू का सामुदायिक भवन, सीसी रोड़ बनवाने व एक हैण्डपम्प लगवाने की घोषणा की. वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बडाया ने धर्मशाला निर्माण में समिति को 21000 रू देने की घोषणा की, नवनिर्वाचित समिति अध्यक्ष शेरसिंह सोलंकी ने धर्मशाला निर्माण में 11000 रू देने की घोषणा की, कचरावता सरपंच दिलीपसिंह नरूका ने धर्मशाला निर्माण में 5100 रू देने की घोषणा हुई.

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर पलाई चैकी इंचार्ज रमेशचन्द बैरवा, समाजसेवी व युवामोर्चा अध्यक्ष राजाबाबू खिची, चैथमल जाट, समिति अध्यक्ष शेरसिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष मुकेश धाकड, उपाध्यक्ष प्रकाशचन्द धाकड, भामाशाह सोहनलाल धाकड, सत्यनारायण धाकड, छीतरसिंह, देवीलाल गुर्जर, अमित शर्मा, सुदामा मीणा, रामफूल गुर्जर, राजेश धाकड, लोकेश पांचाल, सोजीलाल माली हुकमपुरा,बिहारी गुर्जर, गिर्राज धाकड, छीतर धाबाई, किशनलाल धाकड, सहित सैकडों की संख्या में भामाशाह व ग्रामीण मौजूद रहें.

सामारोह को पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश बडाया, पूर्व डीआर नरेश बंसल, कचरावता सरपंच दिलीपसिंह नरूका ने सम्बोधित किया. समारोह में 70 से अधिक भामाशाहों, समाजसेवीयों व पत्रकारों को समिति अध्यक्ष शेरसिंह सोलंकी द्वारा माला, तिलक, दुपटा, साफा व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. समारोह का मंच संचालन समिति सचिव देवीलाल गुर्जर ने किया. समिति अध्यक्ष शेरसिंह सोलंकी द्वारा समारोह में पधारे हुए अतिथियों, भामाशाहो, समाजसेवी, मिडयाकर्मियों एवं ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Reporter - Purshottam Joshi

खबरें और भी हैं...

पुष्कर में कर्नल बैसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में जूते फेंकने में भी पायलट की भूमिका- धर्मेंद्र राठौड़

Rajasthan News : राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे

बाड़मेर: नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, फिर हुआ चमत्कार

यहां इस वजह से किसान ने करवा दिया 'भैंस का मुंडन', बोला- हर साल परेशान रहता था तो..

Trending news