Trending Photos
Rajasthan Politics : राजस्थान में कांग्रेस में चल रहे हैं सियासी द्वंद थमने का नाम नहीं ले रहा है कांग्रेस आलाकमान यानी कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से हाल ही में राजस्थान में लगाए गए कांग्रेस सह प्रभारी जिले में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं लेकिन अब यही नब्ज सियासी पारे को गर्म करती हुई नजर आ रही है. आज राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की विधानसभा टोंक पहुंची. जहां पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिलेभर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
इस दौरान देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा सहित कई कांग्रेसी नेता जिला कांग्रेस कमेटी पहुंचे लेकिन हैरत की बात तो यह रही कि यहां पर पायलट गुट के माने जाने पीसीसी सदस्य सऊद सईदी,नगर परिषद सभापति अली अहमद सहित कई दिग्गज कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे ही नहीं. उसके बाद भी जो कुछ कार्यकर्ता या वरिष्ठ पदाधिकारी अपने दिल में गुस्से का गुब्बार लेकर पहुंचे तो सबने अपने मन की भड़ास ऑन कैमरा जमकर निकली.
कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी करने के गम्भीर आरोप लगाए तो वहीं विधायक हरीशचंद्र मीना ने टोंक विधायक सचिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा की वकालत करते हुए कहा कि हम कांग्रेस का विरोध नहीं कर रहे हैं. हम तो सिर्फ भाजपा शासनकाल में हुए घोटालों, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. हम इन्हीं मुद्दों को लेकर पिछली बार चुनावों में गए हैं. ओर अब कार्रवाई की मांग की है. सरकार से उम्मीद यहीं है कि जल्द कार्रवाई होगी. .
वहीं विधायक हरीशचंद्र मीना ने आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार के रिपिट होने का दावा भी किया. वही राजस्थान कांग्रेस सहप्रभारी अमृता धवन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पायलट-गहलोत के विवाद पर दूरी बनाते हुए कहा कि इस पर राजस्थान प्रभारी रंधावा ही कुछ कह सकते हैं. वहीं आगामी चुनावों को लेकर पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का दावा भी किया.
यह भी पढ़ें-
आम खाने के बाद गलती से भी न खाएं ये चीजें, आपको अस्पताल पहुंचा देंगी!
सचिन पायलट के करीबी सुभाष महरिया बीजेपी में शामिल, क्या ये बदलाव की शुरुआत है ?