मोदी सरकार में हुए युगांतकारी परिवर्तन- सी आर चौधरी
Advertisement

मोदी सरकार में हुए युगांतकारी परिवर्तन- सी आर चौधरी

देवली में चल रहे टोंक जिला भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ. समापन सत्र में मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. आर. चौधरी रहे. उन्होंने 2014 के बाद हुए युगांतकारी परिवर्तन के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया. 

 प्रशिक्षण शिविर का समापन.

Deoli-Uniara: देवली में चल रहे टोंक जिला भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ. समापन सत्र में मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सी. आर. चौधरी रहे. उन्होंने 2014 के बाद हुए युगांतकारी परिवर्तन के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश फिर विश्वगुरु की भूमिका में आगे बढ़ चला है, जिसका परिणाम है कि आज पूरा विश्व भारत को महाशक्ति के रूप में मान रहा है. ये भारतीय राजनीति का युगांतकारी परिवर्तन है. 

यह भी पढ़ेंः उर्फी जावेद ने टॉपलेस ड्रेस में वॉक कर इंटरनेट पर लगाई आग, लेकिन पीछे मुड़ी तो...

उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति, भ्रष्टाचार, विकास आदि के क्षेत्र में 2014 के बाद से बहुत बदलाव आया है. पहले सरकारें इसलिए बनाई जातीं थीं कि सत्तासुख मिले, लेकिन मोदी ने सरकार बनाकर देश को बदलने एवं सुधार लाने का काम किया है. राजनीति के मूल मर्म में बदलाव आया है और गुणात्मक सुधार दिखाई देने लगे हैं. गांवों एवं शहरों में असर दिखने लगा है. शासन की पद्धतियों में बदलाव जनता महसूस करने लगी है. 

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने भाजपा के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में आए वक्ताओं, कार्यकर्ताओ और शिविर की व्यवस्था में रहने वाले कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. वहीं, प्रशिक्षण शिविर में रहने वाले सभी कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए. 

शिविर में सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा,टोंक जिला संगठन प्रभारी अशोक सैनी, जिला प्रमुख सरोज बंसल, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनिवास गुर्जर, लक्ष्मी जैन, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर, हंसराज धाकड़, बेनी प्रसाद जैन सुभाष गालव, रेखा जैन, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, शिविर प्रभारी रतनदीप गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश जिंदल, जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता, प्रधान सकराम चोपड़ा, पूर्व प्रधान शीला मीणा, ममता जाट, शिक्षक प्रकोष्ठ सहसंयोजक नीलिमा आमेरा, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार मीणा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू टैंकर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्योराज ममाना, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण दायमा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राणावत, देवली शहर महामंत्री अंकित जैन डाबर,नमो नारायण गौतम, महावीर गुर्जर, अजय सिंह शक्तावत, लक्ष्मी नारायण मीणा, किशन गोपाल, रामकिशन, धर्मराज गुर्जर, दयाराम जाट, प्रताप सिंह , बनवारी , गोपाल सिंह , इंदुशेखर शर्मा सहित जिले के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

Reporter- Purshottam Joshi

Trending news