निवाई: किसानों को उन्नत किस्म की मूंगफली के बीजों का किया वितरण
Advertisement

निवाई: किसानों को उन्नत किस्म की मूंगफली के बीजों का किया वितरण

मूंगफली का बीज अच्छी किस्म का बीज हैं, जो कि काली मिट्टी के लिए उपयोगी हैं.

मूंगफली के बीजों का किया वितरण

Tonk: टोंक के निवाई स्थित  पीपलू में अंतरराष्ट्रीय संस्था सोलिदारिडेड, वोडाफोन, आइडिया एवं ग्रामवासियों के सहयोग से उन्नत किस्म की मूंगफली बीज वितरण किया गया. इस बीज वितरण में गांव के किसानों को संस्था राज्य प्रभारी सामेंद्र सिंह ने मूंगफली बोने उन्नत तकनीकी बारे में बताया तथा प्रति हैक्टेयर कितना बीज डालना चाहिए यह भी बताया. इसके अतिरिक्त किसानों को मूंगफली की खेती करने के लिए कौन-कौन सी दवाइयां डालनी हैं, कम से कम रसायनिक खादों का उपयोग करना हैं इसके बारे में विस्तार से बताया. इस बीच वितरण कार्यक्रम में जामडोली किसान उत्पादक संगठन के चेयरमैन कमलेश पारीक व सचिव गिर्राज देगड़ा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हम इस बीज के साथ उन्नत तकनीकी से खेती करेंगे तथा प्रति हैक्टेयर जो लागत आती हैं उसको कम करने का प्रयास करेंगे. 

यह भी पढ़ें-फीस रिफंड करने में देरी, आरटीयू पर 11 हजार का हर्जाना

इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी नगेंद्र सिंह खंगारोत ने बताया की मूंगफली का बीज अच्छी किस्म का बीज हैं, जो कि काली मिट्टी के लिए उपयोगी हैं. इसकी फसल भी जल्दी पकती हैं और अच्छा उत्पादन देती हैं. इसका उपयोग वैज्ञानिक तरीके से करके इसका रिकॉर्ड रखकर खेती करनी चाहिए. इस कार्यक्रम में लगभग 23 किसानों ने भाग लिया.

Reporter - Purshottam Joshi

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news