सूरजपुरा फिल्टर प्लांट में बीसलपुर पेयजल परियोजना के तहत कार्यरत श्रमिकों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी को 6 सूत्री मांग पत्र पेश किया. साथ ही उपखंड कार्यालय के बाहर श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने आमरण अनशन शुरू किया है.
Trending Photos
Malpura: टोडारायसिंह के सूरजपुरा फिल्टर प्लांट में बीसलपुर पेयजल परियोजना के तहत कार्यरत श्रमिकों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी को 6 सूत्री मांग पत्र पेश किया. साथ ही उपखंड कार्यालय के बाहर श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने आमरण अनशन शुरू किया है.
गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में एकत्रित श्रमिक एवं उनके परिवार के लोग नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में भीषण बिजली संकट, जानिए कौन है इसके पीछे जिम्मेदार
यहां उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को हटाए गए सभी श्रमिकों को वापस कार्य पर रखने, श्रमिकों पर लगाए झूठे मुकदमे वापस लेने, कंपनी द्वारा श्रमिकों के साथ किए जा रहे शोषण और अनुचित व्यवहार को रोकने, विभागीय अधिशाषी अभियंता और अन्य अभियंताओं द्वारा कंपनी को दिए जा रहे अनुचित लाभ की जांच करा कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में मांग पत्र पेश किया. साथ ही परियोजना में जिले और राज्य से बाहर के श्रमिकों को हटाने, उपखंड कार्यालय में पूर्व की बैठक कार्रवाई का अक्षरस पालन कराने का मांग पत्र पेश किया. इसके बाद उपखंड कार्यालय के बाहर बीसलपुर पेयजल परियोजना कर्मचारी संघ के बैनर तले ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज माली द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया है.
यद्यपि उपखंड प्रशासन ने श्रमिकों के साथ समझाइश का प्रयास करते हुए अनशन और विरोध प्रदर्शन नहीं करने की बात रखी. प्रशासन ने ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधि मंडल को तत्काल प्लांट प्रबंधन कंपनी के साथ वार्ता कराने तथा जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ आगामी सोमवार को एक और वार्ता का प्रस्ताव रखा लेकिन उपखंड कार्यालय के बाहर एकत्रित श्रमिक श्रमिक सहमत नहीं हुए तथा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया.
यह भी पढे़ं- राजस्थान कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष के नामों की सूची की तैयार, जानें कब होंगी नियुक्तियां
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.