निवाई BJP अरनिया मण्डल कार्य समिति की बैठक आयोजित, बूथ स्तर पर मजबूती की बात कही
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1253421

निवाई BJP अरनिया मण्डल कार्य समिति की बैठक आयोजित, बूथ स्तर पर मजबूती की बात कही

 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्ना प्रमुख बना कर जिस प्रकार चार राज्यों के चुनाव जीते गए है .इस प्रकार  का कार्य करना बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करता है.

निवाई BJP अरनिया मण्डल कार्य समिति की बैठक आयोजित, बूथ स्तर पर मजबूती की बात कही

Niwai: भाजपा अरनिया मण्डल कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को सं‍बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला महामंत्री व मण्डल प्रभारी विष्णु शर्मा ने कहा कि, सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और केन्द्र सरकार के जरिए चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करें.

यह भी पढ़ें- अजमेर: जेल में बंद कैदियों को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे...

 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्ना प्रमुख बना कर जिस प्रकार चार राज्यों के चुनाव जीते गए है .इस प्रकार  का कार्य करना बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष देवराज गुर्जर ने कहा कि, हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है. क्योंकि बूथ जीता तो चुनाव जीता. इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है. 

वृक्षारोपण का कार्य करेंगे 
हर बूथ पर कम से कम 20 पौधों लगायेंगे. हम सभी को गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, के कार्यकाल के आठ साल पूरे हुए. निवाई पिपलू भाजपा प्रत्याशी रामसहाय वर्मा ने कहा कि, चलाई जा रही योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करे. मण्डल महामंत्री सावरिया सोनी ने कहा कि संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों व सरकार की कार्य समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. 

इस अवसर पर महामंत्री बुद्धराम मीणा, सांवरिया सोनी राजाराम प्रजापत मिडिया प्रभारी बाबू लाल गुर्जर हिंगोनिया महिला मोर्चा अध्यक्ष यशोदा देवी शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष हनुमान चोधरी एसटी मोर्चा अध्यक्ष रामजीलाल मीणा एससी मोर्चा अध्यक्ष रोहित बैरवा शिवराज गुर्जर नन्दलाल लांगडी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter: Puroshottam Joshi

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news