Tonk News: दस दिन से सुबह व शाम को बस्सी की पहाड़ी में बघेरा दिखने से ग्रामीण बुरी तरह डरे हुए हैं. साढे तीन साल से बघेरे वन विभाग और प्रशासन शिकायत कर चुके हैं.
Trending Photos
Niwai, Tonk News: गांव बस्सी की पहाड़ी में दो बघेरे दिखने से ग्रामीण डरे हुए है. ग्रामीणों बघेरों की सूचना रेंजर कर्णसिंह को दी. रेंजर ने वन विभाग की टीम को गांव बस्सी भेजा और वन कार्मिकों ने बघेरों के फोटो और वीडियो लिए। बघेरे पहाड़ी में नजर आने पर टीम ने ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने मना किया.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस दिनों से बस्सी की पहाड़ी में बघेरे दिखाई दे रहा है. बेघरे पहाड़ की ओर घूमने वाले आवारा पशुओं को मार रहे हैं. शनिवार की सुबह और देर रात को भी पहाड़ी पर दो बघेरे नजर आए है. बघेरे दिखने से ग्रामीण डरे हुए हैं.
दस दिन से सुबह व शाम को बस्सी की पहाड़ी में बघेरा दिखने से ग्रामीण बुरी तरह डरे हुए हैं. साढे तीन साल से बघेरे वन विभाग और प्रशासन शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों के लिए बघेरे खतरा बने हुए हैं.
पशुओं पर कर चुके हैं पहले भी हमला
गांव बस्सी की पहाड़ियों पर पिछले कुछ दिनों से बघेरे दिखाई दे रहे हैं, जिससे आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. बघेरे पूर्व में भी पहाड़ी के समीप कई पशुओं पर हमला कर चुके हैं.
ग्रामीणों को हमेशा बड़ा खतरा होने का भय बना रहता है. शनिवार की रात को भी बघेरे दिखाई दिए है. ग्रामीणों द्वारा गाय, भैंस, बकरियों को पहाड़ी के समीप चराने के लिए लेकर जाया जाता है. देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीणों को कब तक बघेरों से छुटकारा मिलता है.
Reporter- Purshottam Joshi