टोंक जिले के निवाई में डेढ माह पूर्व घर के बाहर से चोरी हुए पानी के टैंकर को पुलिस ने बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Niwai: राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में डेढ माह पूर्व घर के बाहर से चोरी हुए पानी के टैंकर को पुलिस ने बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व टैंकर मालिक रामजीलाल शर्मा पुत्र श्रीनारायण शर्मा निवासी जयपुर रोड ने एफआईआर दर्ज करवाई थी कि घर के बाहर खड़े पानी के टैंकर को अज्ञात चोरों ले भागे.
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रकाश शर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश में जुट गई. टीम ने मंगलवार की शाम को मुहाना मंडी थाना सांगानेर जयपुर क्षेत्र से चोरी हुए टैंकर को बरामद कर लिया है और अज्ञात चोरों से चोरी के टैंकर के खरीददार शरद गुर्जर पुत्र किशनलाल गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी गांव लावा हाल मुकाम सांगानेर को गिरफ्तार किया है.
निवाई से टैंकर चुराकर ले गए अज्ञात चोरों से शरद गुर्जर ने 23 हजार में टैंकर खरीदा था. पुलिस ने खरीददार आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेसी भेज दिया गया.
Reporter: Purshottam Joshi
यह भी पढ़ें -
निवाई में चोरों का बढ़ता आतंक, दुकान से 40 हजार चुराकर फरार
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें