निवाई: चोरी के मामले में दो बाल अपचारी निरूद्ध, साढ़े 5 लाख रुपये की राशि जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1341919

निवाई: चोरी के मामले में दो बाल अपचारी निरूद्ध, साढ़े 5 लाख रुपये की राशि जब्त

थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि दोनों से की गई पूछताछ के बाद उनके घर से चोरी की राशि साढ़े 5 लाख रुपये जब्त की गई है. एक बाल अपचारी के घर से 2 लाख 80 हजार रुपये तथा दूसरे बाल अपचारी के घर से 2 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं. 

निवाई: चोरी के मामले में दो बाल अपचारी निरूद्ध, साढ़े 5 लाख रुपये की राशि जब्त

Niwai: आठ माह पूर्व भगतसिंह कॉलोनी में एक मकान से 24 लाख 60 रुपये की चोरी के दर्ज प्रकरण में पुलिस ने बुधवार को दो बालपचारियों को निरूद्ध किया है. 

थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि दोनों से की गई पूछताछ के बाद उनके घर से चोरी की राशि साढ़े 5 लाख रुपये जब्त की गई है. एक बाल अपचारी के घर से 2 लाख 80 हजार रुपये तथा दूसरे बाल अपचारी के घर से 2 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं. 

यह भी पढ़ें- 9 साल बाद पंचायतीराज LDC भर्ती में बेरोजगारों को राहत, डेढ़ महीने में मिलेंगी 4000 नौकरियां

उन्होंने बताया कि करीब 25 लाख रुपये की चोरी के आरोप परिवादी के नाबालिग दो नवासों को बुधवार को निरूद्ध किया गया है, जिन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा. दोनों बाल अपचारियों ने अपने नाना निसार अहमद पुत्र फतेह मोहम्मद उम्र 64 वर्ष निवासी भगतसिंह कॉलोनी निवाई के घर में ऊपर के कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर अपने साथी सरफराज खान पुत्र अनवर खान उम्र 19 साल निवासी मकान नंबर 578 किशनपोल बाजार नमक मण्डी अजमेरी गेट जयपुर और उमर कुरेशी पुत्र मोहम्मद शाबिर कुरेशी उम्र 19 साल निवासी मकान नंबर 552 नमक की मण्डी धोबी पाडा किशनपोल बाजार जयपुर हाल मकान नंबर 310 ए गांधी कॉलोनी नाहरी का नाका थाना शास्त्री नगर जयपुर के साथ करीब 25 लाख रुपये चुराए थे. 

इन समानों की बरामदगी की
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने सरफराज खान तथा उमर कुरैशी को गिरफ्तार कर उनसे 3 लाख 50 हजार रुपये तथा चुराई गई राशि से खरीदा गया लैपटॉप, एक आईफोन मोबाइल एवं कीमती मोटरसाइकिल बरामद की थी.

Reporter- Purshottam Joshi

 

टोंक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढे़ं- भाभियों और शादीशुदा महिलाओं की ये बातें लड़कों को करती हैं अट्रैक्ट, खुद किया खुलासा

 

Trending news