जानिए 'स्क्रब टाइफस' वायरस के बारे में जिसने राजस्थान में चिकित्सा विभाग की उड़ाई 'नींद'! लक्षण... बचाव के क्या हैं उपाय

जानिए 'स्क्रब टाइफस' वायरस के बारे में जिसने राजस्थान में चिकित्सा विभाग की नींद उड़ा दी है. जानिए इस वायरस के लक्षण क्या हैं और इसके बचाव के उपाय क्या हैं?
1/5

स्क्रब टाइफस वायरस के बचाव के उपाय

Preventive measures for Scrub Typhus Virus1/5

संक्रमित इलाकों में जाने से बचें. 

घनी वनस्पति वाले इलाकों से दूरी बना कर रखें.

बच्चों के हाथ-पैर ढक कर रखे.

रोजाना स्नान करें और अपने घर के आस-पास भी स्वच्छता रखें.

हाथों को सैनिटाइज करते रहें.

2/5

स्क्रब टाइफस वायरस के लक्षण

Symptoms of Scrub typhus2/5

सिर दर्द
बुखार
ठंड लगना
शरीर में दर्द होना
खांसी 
दाने