Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में बाहुबली और दबंगों से परेशान एक विधवा महिला ने अपने इकलौते बेटे और तीन बेटियों के साथ मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की मांग को लेकर जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा को ज्ञापन सौंपा है.
Trending Photos
Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले में बाहुबली और दबंगों से परेशान एक विधवा महिला ने अपने इकलौते बेटे और तीन बेटियों के साथ मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की मांग को लेकर जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा को ज्ञापन सौंपा है.टोंक जिले के अलीगढ़ पुलिस थाने के मंडावरा निवासी विधवा पीड़िता महिला ममता जांगिड़ ने बताया कि गांव के ही पास सोलतपुरा गांव निवासी जसराम मीना अपने परिवारजनों और साथियों के आज मिलकर उसकों और उसकी बेटियों को परेशान करता है.
मुझे न्याय दे दो या फिर इच्छामृत्यु
उसकी जमीन पर कब्जा कर हथियाना चाहता है.और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी उसकी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.पिछले दो सालों से न्याय के लिए दर दर भटक रही हूं.अब मुझे न्याय की उम्मीद भी नहीं है.जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा को सौंपे मांग पत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल से गुहार लगाते हुए कहा कि या तो मुझे न्याय दे दो या फिर इच्छामृत्यु.पीड़िता विधवा महिला ममता जांगिड़ यहां तक कहा कि अब तक तो भगवान राम मेरी और मेरे बच्चों की जान की सुरक्षा करते आए हैं.लेकिन अब कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी होंगे.
डॉ सौम्या झा ने आश्वासन दिया
पीड़िता ने अतिशीघ्र इच्छामृत्यु देने की मांग की है.पीड़िता की इच्छामृत्यु पर जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा ने आश्वासन देते हुए वादा किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी जांच करवाकर जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.वहीं पीड़िता की बेटी मनोकामना ने बताया कि वह भी आईएएस बनना चाहती है.पढ़ लिखकर कुछ करना चाहती है लेकिन दबंगों की धमकियों ने उसका जीना मुहाल कर रखा है.
उसने भी मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई है.इसके साथ ही इकलौते बेटे ने कहा कि लगातार धमकियों से वह और उसका परिवार दहशत में हैं .घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट वर्कशॉप की हुई शुरुआत,35 प्रतिभागी लेंगे भाग