Udaipur में SI की परीक्षा में पकड़ा फर्जी अभ्यर्थी, UP के बागपत का है रहने वाला
Advertisement

Udaipur में SI की परीक्षा में पकड़ा फर्जी अभ्यर्थी, UP के बागपत का है रहने वाला

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि फर्जी अभ्यर्थी बन परीक्षा दे रहा युवक सोनू कुमार जाट यूपी का रहने वाला है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Udaipur : आरपीएससी की ओर से आयोजित हो रही सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (SI Recruitment Exam) के पहले ही दिन उदयपुर में आज एक फर्जी अभ्यर्थी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने फर्जी अभ्यर्थी के कब्जे से एक डिवाइस और अन्य उपकरण जब्त किए हैं. दरअसल शहर के राजकीय बालिका विद्यालय भूपालपुरा केंद्र पर आयोजित हो रही परीक्षा के दौरान केंद्र इंचार्ज को एक अभ्यर्थी (Fake candidate) पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से नकल करने का शक हुआ. 

यह भी पढ़ेंः Dungarpur : बरसाती नाले में लापता मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

इस पर भूपालपुरा थाना पुलिस (Udaipur Police) को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थी की तलाशी ली तो सार भांडा फुट गया. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि फर्जी अभ्यर्थी बन परीक्षा दे रहा युवक सोनू कुमार जाट यूपी का रहने वाला है और वह यूपी के ही रहने वाले सौरभ खोकर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी कई खुलासे हो सकते हैं.

Reporter- Avinash Jagnawat 

Trending news