Rajasthan live News:शिक्षक द्वारा छात्रा को भागा ले जाने के मामले में बड़ा अपडेट,पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की लगाई गुहार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2247388

Rajasthan live News:शिक्षक द्वारा छात्रा को भागा ले जाने के मामले में बड़ा अपडेट,पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की लगाई गुहार

Rajasthan live News in Hindi, 14 May 2024: सियासी गलियारों से एक बुरी खबर सामने आ रही है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. सुशील कुमार मोदी का एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा था. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 14 may 2024: सीएम भजनलाल शर्मा आज हरियाणा और दिल्ली दौरे पर रहेंगे. तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज रायबरेली में राहुल गांधी के समर्थन में 4 सभाओं को सम्बोधित करेंगे. दुखद खबर है कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. इस पर राजस्थान के कई नेताओं ने शोक जताया है...

Rajasthan News in Hindi: राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog

14 May 2024
21:40 PM

Jaipur: भारी पुलिस की मौजूदगी में हाई प्रोफाइल भूमि में चली जेसीबी

जमवारामगढ़ उपखंड के रतनपुरा गांव का मामला है. इस दौरान आंधी और रायसर थाना पुलिस मौजूद रही. पिछले दिनों इसी भूमि पर पुलिस जाप्ते की पत्थरगढ़ी हुई थी. आज खातेदारी भूमि पर जेसीबी से कार्य करने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद आनन-फानन में 3 थानों की पुलिस पहुंची. इस हाई प्रोफाइल भूमि की ग्रामीणों में चर्चा हो रही है. जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र का पूरा मामला है.

21:40 PM

Jaipur: भारी पुलिस की मौजूदगी में हाई प्रोफाइल भूमि में चली जेसीबी

 
जमवारामगढ़ उपखंड के रतनपुरा गांव का मामला है. इस दौरान आंधी और रायसर थाना पुलिस मौजूद रही. पिछले दिनों इसी भूमि पर पुलिस जाप्ते की पत्थरगढ़ी हुई थी. आज खातेदारी भूमि पर जेसीबी से कार्य करने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद आनन-फानन में 3 थानों की पुलिस पहुंची. इस हाई प्रोफाइल भूमि की ग्रामीणों में चर्चा हो रही है. जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र का पूरा मामला है.

18:50 PM

राजसमंद में शिक्षक द्वारा 12वीं कक्षा की छात्रा को भागा ले जाने का मामला छात्रा के साथ स्कूल में पढ़ने वाली अन्य एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने इस शिक्षक पर आरोप लगाया. अपने परिजनों के साथ छात्रा राजसमंद एसपी कार्यालय पहुंची. आरोपित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आरोपित शिक्षक इंद्रजीत सिंह को निलंबित किया जा चुका है. आमेट थाना सर्किल के दोवड़ा की सरकारी विद्यालय का मामला है.

18:12 PM

राजसमंद में शिक्षक द्वारा छात्र को भगाने के मामले में एक्शन हुआ है. आरोपी व्याख्याता इंद्रजीत सिंह को निलंबित किया. आरोपी शिक्षक इंद्रजीत सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. निलंबन काल के दौरान आरोपी शिक्षक को खैराबाद में उपस्थिति देनी होगी. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किया. मंत्री मदन दिलावर के आदेशों पर कार्रवाई हुई.

17:15 PM

Nagaur: नहरी विभाग द्वारा नहरी पाइप लाइन से पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

खींवसर और नागड़ी गांव में 14 लोगों के अवैध पानी के कनेक्शन काटे पानी चोरी करने वालों के 4 लाख 3 हजार 590 रुपए का जुर्माना लगाया. बार-बार कनेक्शन काटने पर पानी चोरी करने वालों द्वारा कनेक्शन वापस लिए जा रहे हैं. मामले की रिपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी. 

17:15 PM

Nagaur: नहरी विभाग द्वारा नहरी पाइप लाइन से पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

खींवसर और नागड़ी गांव में 14 लोगों के अवैध पानी के कनेक्शन काटे पानी चोरी करने वालों के 4 लाख 3 हजार 590 रुपए का जुर्माना लगाया. बार-बार कनेक्शन काटने पर पानी चोरी करने वालों द्वारा कनेक्शन वापस लिए जा रहे हैं. मामले की रिपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी. 

17:14 PM

कांग्रेस को बैसाखियों पर कहने के मामले में नोटिस पर स्पष्टीकरण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्पष्टीकरण दिया. NPRD महासचिव मुरलीधरन ने चुनाव आयोग से बयान को लेकर शिकायत की थी. दिव्यंगता को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन बताया था. सीपी जोशी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कांग्रेस बैसाखियों पर आ गई है. जोशी ने कहा कि उनका मंतव्य कांग्रेस की हालत को लेकर था. लेकिन इसके शाब्दिक अर्थ को दूसरे परिपेक्ष में ले लिया गया. ऐसे में सीपी जोशी ने CEO से नोटिस को खारिज करने की मांग की.

14:12 PM

शिक्षक द्वारा छात्रा को भागा ले जाने के मामले में बड़ा अपडेट, शिक्षक और छात्रा ने राजसमंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की लगाई गुहार, आमेट थाना सर्किल के दोवड़ा गांव का है मामला.

13:24 PM

Breaking News-----
शिक्षक द्वारा छात्रा को भागा ले जाने का मामला,
आमेट थाना सर्किल के दोवड़ा का मामला,
राजसमंद जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे मौके पर,
आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही के लिए शिक्षा विभाग को किया जा रहा मेल
गांव सहित आस पास के आक्रोशित ग्रामीण अभी भी स्कूल में हैं मौजूद,,,
आमेट थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत सहित पुलिस का जाप्ता मौके पर हैं तैनात,
छात्रा का जल्द पता नहीं लगने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी,

13:19 PM

Breaking News---
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अयोध्या यात्रा पर. परिवार सहित करेंगे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन. आज शाम सरयू नदी पर करेंगे पूजा-अर्चना और आरती. कल करेंगे रामलला के दर्शन.

13:18 PM

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हरियाणा दौरे पर. तीन दिन हरियाणा में करेंगे कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार. लोकसभा क्षेत्र महेंद्रगढ़-भिवानी, गुरुग्राम और रोहतक में जनसम्पर्क. पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में होगी जूली की जनसभा. हरियाणा में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं जूली.

12:12 PM

जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर

राजस्थान में बच्चा चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

कोटा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ था बच्चा

जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए

बच्चा चोरी करने वाली हरियाणा गैंग का किया पर्दाफाश

एडीजी अनिल पालीवाल जीआरपी थाने में मामले का खुलासा

जयपुर जीआरपी थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

12:06 PM
12:01 PM
11:42 AM

Jaipur----
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की मेस में हुआ हादसा नाश्ता लेने के लिए लाइन में लगे छात्रों पर गिरी गर्म चाय,चाय गिरने से झुलसे तीन छात्र तीनो छात्रों को उपचार के लिए किशनगढ़ के निजी अस्पताल में करवाया भर्ती केंद्रीय विश्वविद्यालय के मेगा मेस की बताई जा रही घटना.

10:38 AM

Dungarpur News: एनएच-48 पर निजी बस ने बाइक को मारी टक्कर. हादसे में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, बाइक सवार 2 अन्य दोस्त हुए गंभीर घायल, बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के खजुरी घाटा की घटना, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर, पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव.

 

10:37 AM

Barmer News: दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका. घटना की जानकारी मिलने पर धनाऊ थानाधिकारी गोविंद राम पहुंचे मौके पर, मृतक जेठाराम के शरीर पर मिले चोटों के निशान, पुलिस की टीमें जुटी पूरे मामले का पर्दाफाश करने में, घटना की जानकारी मिलने पर चौहटन DSP कृतिका यादव भी घटनास्थल के लिए हुए रवाना, धनाऊ थाना क्षेत्र के कितनोरिया सरहद की घटना.

09:50 AM

Rajsamand News: छात्रा को लेकर भागा शिक्षक. 12वीं की छात्रा को भगा ले गया शिक्षक, आमेट थाना सर्किल के दोवड़ा का मामला, 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी नहीं लगा कोई पता, गांव सहित आस पास के आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला, आमेट थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत जाप्ते के साथ मौके पर मौजूद, आक्रोशित ग्रामीणों से थानाधिकारी और अन्य अधिकारी कर रहे हैं समझाइश.

09:50 AM
09:49 AM

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक.

09:48 AM

Jaipur News: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर सीएम ने जताया शोक.

09:43 AM

कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज रायबरेली में, राहुल गांधी के समर्थन में 4 सभाओं को करेंगे सम्बोधित, बछरावा के साहगो में दोपहर 12 बजे सभा, पश्चिम गांव में दोपहर 0130 बजे जन सम्पर्क, दोपहर 3 बजे राही के प्रमाणपुर में सभा, शाम 0415 बजे महानन्दपुर में होगी चुनावी सभा.

09:42 AM

सीएम भजनलाल शर्मा आज हरियाणा और दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सुबह 10 बजे करनाल एयरपोर्ट से बहादुरगढ़ हैलिपेड, रोहतक रवाना, सुबह 11 बजे रोहतक के बहादुरगढ़ में कार्यक्रम, दोपहर 12:25 बजे बहादुरगढ़ हैलिपेड से सोनीपत के जुलाना हैलिपेड, दोपहर 1 बजे सोनीपत के जुलाना में कार्यक्रम, दोपहर 2:25 बजे जुलाना से दिल्ली रवाना होंगे सीएम भजनलाल.

Trending news