Rajasthan Live News: अलवर में रेल हादसा, मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलटे..कई सारी ट्रेने बाधित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2345538

Rajasthan Live News: अलवर में रेल हादसा, मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलटे..कई सारी ट्रेने बाधित

Rajasthan Live News: गुरु पूर्णिमा पर्व आज. गुरु की पूजा का दिन. भक्ति,शक्ति,समृद्धि और मुक्ति मोक्ष देने वाली गुरु पूर्णिमा. इस दिन गुरु दक्षिणा देने का भी विधान. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज डीग व भरतपुर में,....राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

यह भी पढ़ें: Sawan 2024: इस सावन राजस्थान में यहां एक साथ करें भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: गुरु पूर्णिमा पर्व आज. गुरु की पूजा का दिन. भक्ति,शक्ति,समृद्धि और मुक्ति मोक्ष देने वाली गुरु पूर्णिमा. इस दिन गुरु दक्षिणा देने का भी विधान. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज डीग व भरतपुर में, डीग के पूँछरी में सुबह 8.30 से 9.30 तक धार्मिक कार्यक्रम में होंगे शामिल,गुरुओं के सम्मान का कार्यक्रम में संतो का सम्मान कर लेंगे आश्रीवाद,राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

यह भी पढ़ें: Sawan 2024: इस सावन राजस्थान में यहां एक साथ करें भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन 

21 July 2024
18:59 PM

Rajasthan News: लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली शिकस्त के बाद आज सुजानगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं की धन्यवाद सभा आयोजित हुई। धन्यवाद सभा को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझड़िया की.और से संबोधित किया गया। राठौड़ ने कहा की जो कल तक पार्टी को मां कहते थे, उन्होंने मां के सीने में छुरा घोंपने का कार्य किया।अब मिलकर विकास के कार्य करवाए जायेंगे,साथ ही अपने और परायों का भी ध्यान रखा जाएगा।उन्होंने भजनलाल सरकार के कार्यों की तारीफ की.और कहा की टॉप गियर में आने के बाद डबल इंजन की सरकार और तेज गति से कार्य किया जाएगा। इस मौके पर देवेंद्र झाझड़िया ने कहा की सुजानगढ़ के कार्यकर्ता सबसे मजबूत है..जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पार्टी का साथ निभाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे.

17:53 PM

Rajasthan News: राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा रविवार को फतेहपुर दौरे पर रहे फतेहपुर में मंत्री खर्रा ने विभिन्न धार्मिक स्थलों में पहुंच कर दर्शन किए। मंत्री मंत्री खर्रा ने फतेहपुर के चुणा चौक में स्थित ऐतिहासिक सारनाथ मंदिर एव अमृत नाथ आश्रम में पहुंचकर समाधि के दर्शन कर धोक लगाई। यूडीएच मंत्री खर्रा ने सारनाथ मंदिर गंगानाथ जी सारनाथ जी की समाधि के दर्शन कर धोक लगायी.  इस दौरान मंत्री खर्रा का पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा सहित कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।इस दौरान रामनिवास सैनी, जितेन्द्र चौहान,विनोद महला,इस्लाम खान,दिनेश बियाला सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने मंत्री खर्रा का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता श्रवण चौधरी भी साथ रहे। इसी तरह मंत्री खर्रा ने अमृत नाथ आश्रम में पहुच कर दर्शन कर महन्त नरहरिनाथ महाराज से आशीर्वाद लिया. 

16:48 PM

Rajasthan News: राजस्थान में जलदाय विभाग का निजीकरण किया जाएगा. अब PHED का नाम राजस्थान वाटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन होगा. इसके लिए जलदाय विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पानी के बिल और आदेश भी RWSSC के नाम से आने लगे है. बताया जा रहा ऋण लेने के लिए निजीकरण का फैसला लिया. चर्चा है कि जलदाय विभाग को लोन नहीं मिल रहा है, इस कारण विभाग ने कॉरपोरेशन बनाने का फैसला लिया. राजस्थान वाटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन 1979 एक्ट के तहत विभाग का निजीकरण किया जा रहा है. चीफ इंजीनियर शहरी, एनआरडब्ल्यू को RWSSC का एमडी बनाया गया है. लेकिन जलदाय विभाग के निजीकरण से विरोध के सुर भी शुरू हो गए है. कल वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ ने इस संबंध में आपात बैठक बुलाई है. वहीं कई संगठन जल भवन में इकट्ठा होकर निजीकरण का विरोध करेंगे.

 

16:00 PM

Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा पहुंचे चौमूं
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज राजधानी जयपुर के चौमू शहर के दौरे पर रहे. चौमू पहुंचने पर डिप्टी सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने पहले एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. बाद में जिला परिवहन कार्यालय में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया. परिवहन कार्यालय में डिप्टी CM ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पेड़ लगाकर लोगों को प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. समारोह में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, थानाधिकारी प्रदीप शर्मा, इंस्पेक्टर फूलचंद बैरवा, गौतम मिश्रा सहित परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. 

15:41 PM

Rajasthan News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का दौरा, मां त्रिपुरा सुंदरी में की पूजा अर्चना
राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज बांसवाड़ा जिले के दौरे पर है. सुबह जोशी ने मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पहुंचकर मां त्रिपुरा सुंदरी की पूजा अर्चना की. जोशी ने देश और प्रदेश की खुशहाली की मां त्रिपुरा सुंदरी से कामना की. मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जोशी का स्वागत किया. जोशी ने मंदिर परिसर में पौधरोपण किया. इस दौरान बीजेपी नेता महेंद्रजीत मालविया,विधायक कैलाश मीणा,बीजेपी जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

fallback

12:52 PM

Rajasthan Live News: 
पूर्व सीएम वसुंधरा राज्य के निर्देश के बाद सूर्य मंदिर हुआ अतिक्रमण मुक्त, अवैध वाहनों की पार्किंग और बेतरतीब जमे ठेलो से आमजन को होती थी परेशानी, हाल देखकर पर्यटक भी होते थे मायूस, अवैध पार्किंग और ठेले हटने से सूर्य मंदिर की आभा निखरी, सूर्य मंदिर को अतिक्रमण मुक्त रखना होगी अब झालरापाटन नगरपालिका की जिम्मेदारी... 

12:33 PM

Rajasthan Live News:
गुरु: साक्षात परम ब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नम: . वंदे श्री गुरुवे नम: .. 5 साल बाद गुरु पूर्णिमा पर संत-महंतों का सम्मान. देवस्थान विभाग कर रहा गुरु पूर्णिमा पर 175 संतों का सम्मान. राजस्थान के संतों का गुरु वंदन करते हुए किया जा रहा सम्मान . संतों और महंतों को श्रीफल, शॉल, मिठाई,3100 रुपए नकद प्रदान . जयपुर प्रथम में 26 संतों और जयपुर द्वितीय में 16 संतों का सम्मान . अजमेर में 18 संत, उदयपुर में 22 संतों, बीकानेर में 6 संतों का सम्मान. हनुमानगढ़ में 6 संतों, कोटा में 9 संतों, भरतपुर में 17 संतों का सम्मान. जोधपुर में 36 संतों, ऋषभदेव में 6 संतों का सम्मान. वृंदावन डिविजन के 11 संतों का किया जा रहा विभाग की ओर से सम्मान.

12:29 PM

Rajasthan Live News:  
सर्वदलीय बैठक में उठा आंध्रप्रदेश और बिहार को विशेष दर्जा देने का मुद्दा,संसद सत्र को लेकर सरकार की तरफ से बुलाई गई हैं सर्वदलीय बैठक, रक्षामंत्री राजनाथसिंह की अध्यक्षता में हो रही बैठक.

12:17 PM

Rajasthan Live News:
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरो में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, राड़ी के बालाजी,पीपाधाम,मंशापूर्ण बालाजी सहित देवालयों में उमड़े श्रद्धालु, महाअभिषेक, 56भोग और भंडारो का हो रहा आयोजन, देवस्थान विभाग द्वारा संत झंकारेश्वर और बजरंगदास महाराज का होगा सम्मान, मानव शिक्षण संस्थान द्वारा भी निशुल्क कोचिंग क्लासेस का आज गुरु पूर्णिमा से किया जाएगा शुभारंभ.

11:49 AM

Rajasthan Live News:
चलती कार में अज्ञात करणों के चलती अचानक लगी आग, आग से कार धूं धूं कर जली कार, कार सवार लोगो ने नीचे उतरकर बचाई अपनी जान, हादसे में एक सवारी के हाथ मे आया फ्रेक्चर, दमकल की सहायता से आग पर पाया काबू, दिल्ली से जयपुर जा रहे थे कार सवार, कोटपूतली के हाईवे स्थित मीणा गैस एजेंसी के पास अलसुबह की है घटना.

11:37 AM

Rajasthan Live News: 
कोटा हिसार तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मैं संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ की हुई मौत , मृतक राकेश पाराशर खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस अपने गांव के लिए लौट रहा था, मृतक राकेश शर्मा नागदा मध्य प्रदेश का था निवासी, पुलिस द्वारा मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया जीआरपी थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी

10:57 AM

Rajasthan Live News: 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर
मां त्रिपुरा सुंदरी में जोशी कर रहे पूजा अर्चना
जोशी ने देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की
बीजेपी नेता महेंद्रजीत मालविया,विधायक कैलाश मीणा भी मौजूद
जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल भी त्रिपुरा सुंदरी मंदिर मौजूद

 

10:34 AM

Rajasthan Live News:
बीजेपी प्रदेश कार्यालय का बनेगा नया भवन! पार्टी ने कार्यालय के लिए मांगी 6 हजार वर्गमीटर जमीन, बीजेपी ने जमीन आवंटन के लिए किया आवेदन, पार्टी ने न्यू सांगानेर रोड, रिंग रोड, वंदेमातरम रोड पर मांगी जमीन, जेडीए ने आवेदन किया स्वीकार, जमीन चिन्हिकरण का काम हुआ शुरू..

10:21 AM

 Rajasthan Live News:
ras मुख्य परीक्षा 2023 जारी, दूसरे दिन की पहली पारी की उपस्तिथि, कुल पंजीकृत 19355 मे से 16427 अभ्यर्थी रहे मौजूद, 2928 अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर, अजमेर मे 84.66%, जयपुर मे 84.20%, जोधपुर मे 86.30%, कोटा मे 86.82%और उदयपुर मे 85.60 फिसदी रही उपस्तिथि, कुल उपस्तिथि का प्रतिशत रहा 84.87, आयोग परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने दी जानकारी

09:54 AM

Rajasthan Live News:
बीजेपी के नए कार्यालय के लिए जमीन आवंटन की मांग. बीजेपी ने जयपुर विकास प्राधिकरण को लिखा पत्र. वंदेमातरम रोड पर 6000 वर्ग मीटर भूमि की लिखी डिमांड. न्यू सांगानेर रोड वंदे मातरम रोड पर 6000 वर्ग मीटर भूमि की मांग. जयपुर विकास प्राधिकरण को भूमि आवंटन के लिए लिखा पत्र. आवेदन के बाद जेडीए  ने जमीन तलाशना किया शुरू.

09:31 AM

Rajasthan Live News:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पूंछरी का लौठा दौरा
श्रीनाथ जी मंदिर में अभिषेक कर रहे मुख्यमंत्री
आज संतो से मुलाकात कर लेंगे उनका आशीर्वाद
जिसके बाद सेवर के लुधावई मंदिर जाने का है कार्यक्रम

 

09:20 AM
09:05 AM

Rajasthan Live News:
ras मुख्य परीक्षा 2023 जारी, आज दूसरे दिन की पहली पारी हुई शुरू, जनरल स्टडीज पार्ट थ्री का चल रहा पेपर, 5 शहरो के 71 केन्द्रो पर शांतिपूर्ण परीक्षा शुरू.

08:27 AM

Rajasthan Live News:
ओसियां से बड़ी खबर महिला की पिट पिट कर ही हत्या, हत्या के बाद शव को पानी के टाँके में डालकर टाँके में गिरने की बनाई घटना, पीहर व ननिहाल पक्ष ने ससुराल पक्ष वालो पर हत्या कर शव टाँके में डालने का लगाया आरोप, शव का जोधपुर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए केलर गए जोधपुर, पुलिस कर्मियों पर भी एक तरफी कार्यवाही करने का मृतिका के परिजनों ने लगाया आरोप, दो महीने पहले ही हुई थी मृतिका मोगी बानो की शादी, अब ग्रामीण SP धर्मेन्द्र यादव से पिहर व ननिहाल पक्ष ने न्याय दिलाने की लगा रहे है गुहार, ओसियां कस्बे के मोहल्ला कुम्हारों में मृतक महिला का था ननिहाल, नोसर गाँव में ससुराल की है घटना, पुलिस का कहना रिपोर्ट के आधार पर शुरू की है जाँच.

08:26 AM

Rajasthan Live News:
जयपुर फर्जी एनओसी के आधार पर ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने का मामला, फोर्टिस अस्पताल के दो चिकित्सकों सहित 12 आरोपियों के खिलाफ SIT ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट ,तकरीबन 4400 पन्नों की चार्जशीट SIT की ओर से की गई पेश, पुलिस ने चार्जशीट में बांग्लादेशी नागरिकों को भी बनाया आरोपी, वहीं फोर्टिस अस्पताल के अन्य चिकित्सकों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच रखी लंबित, IPC की धारा 420, 419, 467, 468, 471, 120–बी मानव अंग प्रत्यारोपण की धारा सहित अन्य धाराओं में पेश की गई चार्जशीट

08:06 AM

Rajasthan Live News: अलवर में रेल हादसा
यार्ड से निकली मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलटे.अलवर मथुरा ट्रैक हुआ बाधित.आज गुरु पूर्णिमा और मुड़िया पुनो के अवसर पर लाखो यात्री जाते हैं गोवर्धन मथुरा वृंदावन.रेलवे यार्ड से निकलकर रेवाड़ी के लिए जाना था मालगाड़ी को.रेलवे की ओर से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अलवर स्टेशन से मथुरा की तरफ जाने वाले पहले गाजूकी पर भेजा जा रहा है.यहां से सभी यात्री अपने गंतव्य को जाएंगे.अभी 9: 55 बजे इलाहाबाद एक्सप्रेस आने का टाइम है उससे पहले ट्रैक दुरुस्त हो जाएगा.एडीआरएम रेलवे मनीष गोयल ने दी जानकारी.अलवर जयपुर पैसेंजर रद्द की गई.डेढ़ सौ से अधिक का स्टाफ लगा हुआ है.चार जेसीबी मशीन लगातार मालगाड़ी के डिब्बो को ट्रैक से हटाने का कर रही है कार्य.

Trending news