डीएसपी जनरैल सिह ने बताया कि भूपालपुरा थाना क्षेत्र के बेकनी पुलिया स्थित गोकुलपुरा कॉलोनी में रहने वाली उमा पिता नरेंद्र सोलंकी के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर किसी ने उसकी हत्या कर दी.
Trending Photos
Udaipur: उदयपुर के भूपालपुरा थाना इलाके में रविवार को पीहर में रह रही एक विवाहिता के निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्याकांड के बाद से ही मृतका का एक काका फरार चल रहा है. जिसके चलते पुलिस को इस हत्याकांड के पीछे उसी का हाथ होने की आशंका है.
डीएसपी जनरैल सिह ने बताया कि भूपालपुरा थाना क्षेत्र के बेकनी पुलिया स्थित गोकुलपुरा कॉलोनी में रहने वाली उमा पिता नरेंद्र सोलंकी के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर किसी ने उसकी हत्या कर दी. उमा का काका रमेशचंद्र करीब 4:30 बजे अपने घर पहुंचा तो, उसने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा. जब अंदर गया तो उमा के ही कमरे में खून से सनी उसकी लाश पड़ी हुई थी. रमेश ने इसकी सूचना भूपालपुरा थाना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: Horoscope 10 April 2022: प्यार के मामले में कन्या और वृश्चिक राशिवालों के लिए दिन है लकी, जानें आपकी राशि का हाल
सूचना मिलने पर भुपालपुरा थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत के नेतृत्व में एसआई राजदिपेन्द्रसिंह, हेडकांस्टेबल किशनसिंह, कांस्टेबल प्रदीप, सुरेन्द्रसिंह, विजयसिंह मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अशोक मीणा, डिप्टी जरनैलसिंह भी मोके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया. साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलवा कर साक्ष्य जुटाए गए. मामले में मृतका के काका रमेशचन्द्र पुत्र माणक चंद ने अपने भाई चन्द्रशेखर सोलंकी और मृतका के पति सोनू पुत्र शंभूलाल भरावाल निवासी भीलवाड़ा पर उमा की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है.
बचपन में ही हो गई थी पिता की मौत
डीएसपी जरनैल सिंह ने बताया कि उमा जब 4-5 साल की थी तब उसके पिता की मौत हो गई. पिता की मौत के कुछ समय बाद उसकी मां ने भी नाता प्रथा से दूसरी शादी कर ली. तभी से उमा अपने काका रमेशचन्द्र, गोटु सोलंकी और चन्द्रशेखर सोलंकी के साथ रहती थी. दो वर्ष पूर्व उमा ने सोनू नामक एक युवक के साथ कोर्ट में शादी कर ली थी. लेकिन दो माह पूर्व उमा का किसी बात पर सोनू से विवाद हो गया और वापस अपने पीहर आ गई थी और अपने काका रमेशचंद्र ले साथ रह रही थी.
हर रोज की तरह रविवार के दिन भी उमा अपने घर पर ही थी और इसका एक काका मानसिक रूप से परेशान हैं जो बाहर ही रहता है. एक काका रमेश चन्द्र सोलंकी बोहरवाड़ी स्थित चक्की पर काम करने गया था. रमेशचन्द्र जब शाम को घर पर आया तो उसने देखा कि उसकी भतीजी उमा का शव उसके कमरे में पड़ा देखा. वही उमा की हत्या के बाद से ही चंद्रशेखर फरार चल रहा है.
काका पर ही हत्या की आशंका
पुलिस के प्राथमिक अनुसन्धान में इस हत्याकांड के पिछे मृतका उमा के काका चंद्र शेखर का हाथ होने की आशंका है. बताया जा रहा है को शादी के बाद जब उमा पति से विवाद होने पर पीहर आ गई थी. तभी से चन्द्रशेखर नाराज था. इसको लेकर दोनों के बीच आपस में झगड़ा होता था. मामले में पुलिस को आशंका है कि दोपहर में चन्द्रशेखर और उमा के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और चन्द्रशेखर ने उमा के सिर पर धारदार हथियार या भारी वस्तु से हमला कर उमा की हत्या कर दी होगी और फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा काका
प्राथमिक अनुसन्धान के दौरान पुलिस की टीम ने आस-पास लग रहे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया तो सामने आया कि उमा का काका चन्द्रशेखर दोपहर को घर पर आ रहा है. इसके कुछ ही देर बाद तेज गति से फिर जाता हुआ नजर आया और तभी से फरार है.
Reporter- Avinash Jagnawat