मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर शुक्रवार से उदयपुर में शुरू हुए 'प्रशासन शहरों के संग' अभियान की मंशा शुरूआत से ही सार्थक हो रही है.
Trending Photos
Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में शहरवासियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर राहत देने की मंशा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर शुक्रवार से उदयपुर में शुरू हुए 'प्रशासन शहरों के संग' अभियान की मंशा शुरूआत से ही सार्थक हो रही है. इसका उदाहरण शुक्रवार को उदयपुर में शुरू हुए अभियान के पहले ही शिविर में दिखा, जहां पर नगर निगम उदयपुर द्वारा समीपस्थ बेदला खुर्द के 25 आवेदकों को एक साथ पट्टे वितरित किए.
यह भी पढ़ें- उदयपुर: मौन जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगाना पड़े भारी, दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार
वर्ष 2001 से अपने पट्टे की राह देख रहे बेदला खुद के इन निवासियों को नगर निगम उदयपुर द्वारा पिछले दो माहों में आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण कर त्वरित कार्यवाही कर अभियान के तहत आयोजित शिविर में पट्टे देकर राहत दी, तो सभी ने इस खुशी में मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को पेढ़े खिलाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.
इस दौरान बेदला खुर्द के लाभार्थी भंवरलाल नागदा, ओमप्रकाश खटीक, सुरेश खटीक ने शिविर में मौजूद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, अभियान के पर्यवेक्षक आरपी शर्मा, महापौर जीएस टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी सहित नगर निगम के अधिकारियों को पेढ़े खिलाएं और मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों पर इन शिविरों में उनको मिली राहत के लिए आभार व्यक्त किया.
लाभार्थियों का कहना था कि वे पट्टों के लिए वर्ष 2001 से संघर्ष कर रहे थे. वर्ष 2016 में इस संबंध में माननीय न्यायालय की शरण के बाद 2019 में फैसले के बाद उनका इंतजार जारी रहा. पिछले दो माह पूर्व ही उन्होंने एक बार पुनः नगर निगम को आवेदन किया तो जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशों पर आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ ने त्वरित कार्यवाही कर इन ग्रामीणों को पट्टों की सौगात दी.
Reporter: Avinash Jagnawat