इस नवरात्रि तकिए के नीचे रखकर सोएं केवल यह 2 चीजें, 9 दिन में होंगे अमीर

Chaitra Navratri 2024: 9 अप्रैल मंगलवार से पूरे देश में बड़ी धूमधाम से माता दुर्गा के पावन दिन नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. यह चैत्र नवरात्रि है. हिंदुस्तान में नवरात्रि का खास महत्व होता है. नवरात्रि के पावन पर माता रानी के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दिनों में भक्त उपवास रखकर मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं और उनसे मनचाहा वरदान पाते हैं. कहते हैं नवरात्रि के पावन 9 दिनों में किए गए उपायों से जिंदगी में धन का आगमन होता है और तरक्की और खुशहाली की मार्ग खुलते हैं. 

 

1/6

जिंदगी में मिलेगी सफलता

rajasthan news chaitra navratri 2024 Keep morpankh tulsi patt under pillow to become rich1/6

अगर आपको लंबे समय से जिंदगी में सफलता नहीं मिल रही है तो आपको इस क्षेत्र नवरात्रि मोर पंख और तुलसी दोनों को साथ में तकिया के नीचे रखकर सोना चाहिए. ऐसा करने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, आस्थाओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

2/6

आर्थिक संकट होगा दूर

rajasthan news chaitra navratri 2024 Keep morpankh tulsi patt under pillow to become rich2/6

अगर आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो नवरात्रि के दिनों में आपको अपने तकिए के नीचे मोर पंख और तुलसी रखकर सोना चाहिए. घर में खुशहाली और सुख समृद्धि के आगमन के लिए माता दुर्गा की पूजा अर्चना करनी चाहिए.