Chaitra Navratri 2024: 9 अप्रैल मंगलवार से पूरे देश में बड़ी धूमधाम से माता दुर्गा के पावन दिन नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. यह चैत्र नवरात्रि है. हिंदुस्तान में नवरात्रि का खास महत्व होता है. नवरात्रि के पावन पर माता रानी के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दिनों में भक्त उपवास रखकर मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं और उनसे मनचाहा वरदान पाते हैं. कहते हैं नवरात्रि के पावन 9 दिनों में किए गए उपायों से जिंदगी में धन का आगमन होता है और तरक्की और खुशहाली की मार्ग खुलते हैं.