Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2025480
photoDetails1rajasthan

उदयपुर में BJP विधायक भव्य बिश्नोई और IAS परी की शाही शादी के गवाह बने नेता-अभिनेता, देखें Royal Wedding की खूबसूरत तस्वीरें

MLA and IAS Wedding: उदयपुर के राफेल होटल होचल में  हरियाणा के हिसार जिले से आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की आईएएस परी बिश्नोई 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए है. इनकी शादी में लाखों में घराती बराती दोनों शामिल हुए.  इस ब्यूटीफुल कपल को देख कर किसी के मुह से सिर्फ वाउ ही निकला. तो चलिए एक इस MLA और IAS की शाही शादी की शानदार तस्वीरों को देखकर रॉयल फील लें.

Bhavya Weds Pari

1/4
Bhavya Weds Pari

 22 दिसंबर को झीलों की नगरी उदयपुर एक और शाही शादी का गवाह बना.लेकिन इस बार यह शाही शादी बॉलावुड की नहीं पर उससे कम भी नहीं थी. यह शादी थी हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और राजस्थान की आईएएस परी बिश्नोई की.

Wedding Pic

2/4
Wedding Pic

यह शादी उदयपुर में उदयसागर झील के बीच टापू पर बनी राफेल होटल में हुई. जहां दोनों ने सात फेरे लिए. इस शाही कार्यक्रम में दोनों ही परिवारों के पारिवारिक मेहमान ही बुलाए गए थे. शादी समारोह होटल के गार्डन में हुआ.

 

राफेल होटल

3/4
राफेल होटल

यह शादी उदयपुर में उदयसागर झील के बीच टापू पर बनी राफेल होटल में हुई. जहां दोनों ने सात फेरे लिए. इस शाही कार्यक्रम में दोनों ही परिवारों के पारिवारिक मेहमान ही बुलाए गए थे. शादी समारोह होटल के गार्डन में हुआ.

दुल्हन परी और दूल्हा भव्य बिश्नोई

4/4
दुल्हन परी और दूल्हा भव्य बिश्नोई

 दूल्हे भव्य ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहन तो वही आईएस दुल्हन परी ने रानी कलर का खूबसूरत लहंगा पहन रखा था. दोनों एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट कर रहें थे.