उदयपुर के कोटडा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और पुलिस ने अपनी कार्यवाही में वन क्षेत्र में गश्त के दौरान वन कर्मियों पर हुए जानलेवा हमले और लूट के मामले का खुलासा किया है.
Trending Photos
Jhadol: राजस्थान के उदयपुर के कोटडा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्यवाही में वन क्षेत्र में गश्त के दौरान वन कर्मियों पर हुए जानलेवा हमले और लूट के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- Jhadol: कोटड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार
मामले का खुलासा करते हुए कोटडा थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि हमले और लूट के आरोप में अशोक पुत्र पांगता जाति खैर उम्र 37 निवासी, रणा पुत्र चुन्नीलाल जाति खैर उम्र 40 निवासी खजुरिया और लक्ष्मण पुत्र लालूराम जाति खैर उम्र 42 निवासी ठेप थाना मांडवा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
यह था मामला
दरअसल 27 जुलाई को कोटड़ा थाना क्षेत्र के सुबरी वन खण्ड 18 में पौधारोपण और गश्त पर निकले वनरक्षक प्रभुलाल मीणा और सहायक वनपाल मनीषा निनामा पर धधमता गांव के आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ता रोककर लट्ठ और पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में वनरक्षक प्रभूलाल के सिर में गंभीर चोटे आई. वहीं बदमाशों ने महिला वनपाल मनीषा निनामा के साथ भी जम मारपीट करते हुए उससे सोने की चेन और मोबाईल छीन लिया था. घटना के बाद वनरक्षक प्रभुलाल मीणा और मनीषा ने आरोपियों के खिलाफ कोटडा थाना कोटडा थाने में मामला दर्ज करवाया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोटडा थाना पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे और मारपीट करने वाले तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Reporter: Avinash Jagnawat