सीमा जाखड़ अब नहीं रही लेडी सिंघम, 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में हुई बर्खास्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1035614

सीमा जाखड़ अब नहीं रही लेडी सिंघम, 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में हुई बर्खास्त

सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में 14 नवम्बर को रूपये लेकर तस्कर को छोड़ने का मामले में आईजी नवज्योति गोगाई और एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन थानाधिकारी और तीन कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया.

सीमा जाखड़ अब नहीं रही लेडी सिंघम

Sirohi: लेडी सिंघम के नाम से मशहूर सीमा जाखड़ अब शायद लेडी सिंघम नहीं रहेंगी. तस्करों के साथ मिलीभगत एवं पैसे लेने के आरोप में इनको और 3 कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया है. सीमा जाखड़ ने करीब 15 दिन पहले सिरोही जिले के बरलूट थानाप्रभारी के पद पर रहते हुए गिरफ्त में आए डोडा पोस्त तस्कर को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेकर फरार करा दिया था. दो दिन बाद 28 नंवबर को सीमा जाखड़ की शादी होनी है. इससे पहले इस मामले में सीमा जाखड़ (Seema Jhakhar) के साथ इस मामले में लिप्त पाये गए तीन कांस्टेबलों को भी आज सुबह ही बर्खास्त कर दिया गया है.

सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में 14 नवम्बर को रूपये लेकर तस्कर को छोड़ने का मामले में आईजी नवज्योति गोगाई और एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन थानाधिकारी और तीन कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया.

यह भी पढ़ें:  आलोक बंसल ने चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं के सम्बन्ध में दिए निर्देश

14 नवम्बर को बरलूट थाना पुलिस ने डोडा पोस्ट से भरी भारी एक कार पकड़ी थी. कार्रवाई को बाद तस्कर को भगाने का संदेह होने पर एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा मामले की जांच को मामले में आवश्यक सीसीटीवी फुटेज मिले. जिसमें थानाधिकारी और कांस्टेबल तस्कर के साथ एक होटल में और पैसे लेकर बस में बैठते हुए देखा गया. बस में खुद कांस्टेबल ने तस्कर को बिठाया. मामले में एसपी द्वारा दो दिन बाद ही थानाधिकारी और तीन कांस्टेबल, ओमप्रकाश, सुरेश व हनुमान को निलंबित कर दिया था और मामले की जांच की जा रही थी.

रिश्वत लेकर तस्कर को भगाने के मामले में राजस्थान पुलिस की खासी बदनामी हुई थी. इस पर पुलिस महकमे ने तत्काल बड़ा एक्शन लेते हुए जांच में दोषी पाये जाने पर तीनों कांस्टेबल को एसपी धर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया और मामले में लिप्त तत्कालीम थानाधिकारी सीमा जाखड़ की फाइल जोधपुर रेंज आईजी को भेजी. जिस पर आईजी नवज्योति गोगाई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीमा जाखड़ को बर्खास्त कर दिया.

2 दिन बाद शादी होने वाली सीमा जाखड़ जिले में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर थी. सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर इनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स थे लेकिन तस्करों के साथ मिलीभगत एवं पैसे लेने के आरोप को लेकर उनके फॉलोअर्स में भी अब निराशा देखी जा रही है.

Report : Saket Goyal

 

Trending news