Trending Photos
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरी में दो बाइक की टक्कर में चौरासी थाने के कांस्टेबल जयंतीलाल डामोर की मौत के बाद एसपी ने डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चरी पहुंचकर जवान के पार्थिव शरीर को सैल्यूट कर विदाई दी. वहीं, साथी पुलिसकर्मियों ने मृतक कांस्टेबल के पैतृक गांव में शमशान घाट पर अंतिम सलामी देकर सम्मान दिया।
कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान चारण ने बताया कि गुरुवार को चौरासी थाने का कांस्टेबल जयंतीलाल डामोर निवासी घुघरा फला हड़मतिया कोर्ट की फाइले लेकर बाइक लेकर थाने से डूंगरपुर कोर्ट आ रहे थे, इस दौरान बोरी मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में कांस्टेबल जयंतीलाल डामोर व दूसरी बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: राजनीतिक नियुक्तियों वाले नेताओं को नहीं मिलेगी सरकारी सुविधा, जानें किसको क्या मिली जिम्मेदारी
इलाज के दौरान कांस्टेबल ने तोड़ा दम
वहीं, गंभीर घायल कांस्टेबल की उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मॉर्चरी में रखवाया गया था. शुक्रवार सुबह एसपी सुधीर जोशी जिला अस्पताल की मॉर्चरी पंहुचे ओर अपने कांस्टेबल जवान जयंतीलाल को सैल्यूट करते हुए विदाई दी. कांस्टेबल के भाई से बातचीत कर उसे सांत्वना दी.
2 बच्चों को छोड़ गए जयंतीलाल
इधर जयंतीलाल की पत्नी और 2 बच्चे फूट-फूटकर रो रहे हैं. शव गांव में पंहुचते ही माहौल गमगीन हो गया. गांव को पुलिसकर्मी बेटे को मृत देखकर रोने लगे. एएसपी अनिल मीणा समेत पुलिस के जवानों ने कांस्टेबल को सलामी से अंतिम विदाई दी. इसके बाद भाई ने मुखाग्नि दी. मृतक कांस्टेबल के पिता सवाजी डामोर की 2 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी. वहीं उसके एक भाई की डेढ़ साल पहले ही निधन हो चुका था.
Reporter:- Akhilesh Sharma