Trending Photos
Udaipur News: उदयपुर शहर के यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अनुष्का अकैडमी के छात्रों ने शहर के प्रमुख दिनों में चौराहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Photos : 37 साल बाद फिर रणथम्भौर में साथ आया गांधी परिवार, सोनिया के जन्मदिन को राहुल ने बनाया खास
शहर के प्रमुख चौराहे उदयपुर, सूरजपोल, देहली गेट, कोर्ट चौराहा और चेतक सर्कल पर यह छात्र पूरे दिन 3 चरणों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस दौरान यह छात्र ना केवल चौराहों की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुगम बनाने में यातायात पुलिस की मदद कर रहे हैं. बल्कि साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले शहर वासियों को भी जागरूक कर रहे हैं.
बता दें कि बीते 16 दिनों से भी अधिक समय से ये छात्र अपनी सेवाएं दे रहे. इस बारे में अनुषका अकेडमी के छात्रों का कहना है कि उनकी अपील से कई लोगों ने यातायात नियमों की पालना करना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं. लेकिन वह फिर भी हार नहीं मानेंगे और इस काम में यातायात पुलिस की पूरी तरह मदद करेंगे.
इस मुहिम को लेकर अन्य छात्रों का कहना है कि वे अपनी पढ़ाई के अमूल्य समय में कुछ घंटे निकालकर लोगों की जान बचाने के लिए सड़कों पर खड़े हैं, तो शहर वासियों को भी उनका सहयोग करना चाहिए. अनुष्का के यह छात्र करीब 40 दिन तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे.
यह भी पढ़ेंः जेल से छूटने के बाद बेरोजगार नेता उपेन यादव ने फिर दिखाए तेवर, जाने वजह