Udaipur: नए साल पर जश्न के लिए किया गया था अवैध शराब का इंतजाम, पुलिस ने पकड़ा
Advertisement

Udaipur: नए साल पर जश्न के लिए किया गया था अवैध शराब का इंतजाम, पुलिस ने पकड़ा

नए साल के मौके पर उदयपुर से होते हुए हरियाणा निर्मित शराब को अवैध रूप से तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना की मुस्तैद पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया. 

पुलिस अब गिरफ्तार तस्कर किशन सिंह और श्रवण विश्नोई से पूछताछ कर रही है.

Udaipur: उदयपुर के खेरवाड़ा थाना पुलिस (Kherwada Thana Police) ने देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को पकड़ा. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- आदिवासी महिला को जबरदस्ती थाने में लाई पुलिस, रात में करने लगे ये घिनौना काम

नए साल के मौके पर उदयपुर से होते हुए हरियाणा निर्मित शराब को अवैध रूप से तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना की मुस्तैद पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया. 

यह भी पढ़ें- Dungarpur : VDO Exam जारी, 25 परीक्षा केंद्रों पर 16 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा

 

थानाधिकारी श्यामसिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि उदयपुर होते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को कुछ तस्कर गुजरात ले जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने देर रात नाकेबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोका. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से भरी शराब मिली. 

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर शराब और ट्रक को भी जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि जब्त की गई शराब की कीमत 48 लाख है. वहीं पुलिस अब गिरफ्तार तस्कर किशन सिंह और श्रवण विश्नोई से पूछताछ कर रही है.

Reporter- Avinash Jagnawat

 

Trending news