Alwar News : अलवर में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे रास्ता खुलवाओ अभियान की कार्यवाही स्थानीय प्रशासन को भारी पड़ गई. ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौके से जान बचाकर भागे. तहसीलदार विनोद मीणा ने बताया कि प्रशासन रामगढ़ रोड से टीकरी को जाने वाले रास्ते को चौड़ा कराने हेतु मौके पर गया था. मौके पर एसडीएम सुशीला मीणा, तहसीलदार विनोद मीणा, सहायक अभियंता तेज सिंह, नायब तहसीलदार, ठेकेदार,गिरदावर, पटवारी, फाहरी सरपंच, सचिव इत्यादि लोग पहुंचे थे. इनके साथ दो सिपाही मौजूद थे. इस सड़क का कुछ हिस्सा खातेदारी की जमीन में आता है|मौके पर ग्रेवल सड़क बनी हुई है जो डामरीकरण हेतु स्वीकृत हो चुकी है. प्रशासन जब जेसीबी की मदद से रास्ता चौड़ा करने की कार्यवाही करने लगा तो अचानक कुछ महिलाएं व युवक ठंडी लेकर मौके पर आ गए जिन्होंने जेसीबी पर हमला कर दिया व गाली गलौज करने लगे.