Banswara News: बांसवाड़ा शहर में पिछले कुछ दिनों से बाइतालाब से कागदी पिकअप वियर बांध में आए मगरमच्छ के दायीं मुख्य नहर में दिखने की घटना सामने आई. जिससे नहर के पानी से खेतों में सिंचाई करने वाले किसानों पर खतरा मंडराने लगा. इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ कर शाम को माही बैंक वाटर में छोड़ दिया है. देखिए वीडियो-