Video ThumbnailVideo Thumbnail

Bharatpur: भरतपुर राजपरिवार का आपसी झगड़ा! दिव्या सिंह ने गहलोत पर लगाए आरोप, कहा-उन्होंने आग में घी डालने का काम किया

Zeenews Web Team | May 22, 2024, 05:19

Bharatpur News: भरतपुर पूर्व सांसद दिव्या सिंह व अनिरुद्ध सिंह का बयान सामने आया. भरतपुर राजपरिवार के आपसी झगड़े के लिये पूर्व सीएम अशोक गहलोत को जिम्मेदार बताया. दिव्या सिंह बोली गहलोत साहब ने आग में घी डालने ,जख्म में नमक डालने का काम किया. हमारे कॉल रिकार्ड किये गए. मोती महल पर लगे सुरक्षा गार्ड को हटाया. हमको थ्रेट कॉल आते हैं. हमने एसपी भरतपुर को ढाई साल पहले पत्र लिखकर दे रखा है,हमारे पर्सनल झगड़े में क्यों पड़े गहलोत साहब,हमारे कामों को रोका गया. देखिए वीडियो-

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो