King Cobra, Udaipur News : उदयपुर के सहेलियों की बाड़ी के समीप विद्या भवन स्टाफ कॉलोनी के एक घर में कोबरा साँप के आने पर हड़कंप मच गया. हालांकि समय रहते सांप का रेस्क्यू कर लिया गया. जानकारी के अनुसार विद्या भवन स्टाफ कॉलोनी के एक घर की सीढ़ियों के नीचे खाली जगह में एक कोबरा सांप आने से मकान में रहने वाले लोग सहम गए. परिवार के लोगों ने इसकी सूचना वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू टीम के पदम् सिंह राठौड़ को दी. सूचना पर टीम के सदस्य मौके पर पहुँचे. राठौड़ ने कड़ी मशक्कत और सावधानी बरतते हुए कोबरा साँप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया.