झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में दिन दहाड़े एक गाड़ी और उसमें बैठे ढाई साल के बच्चे को चोरी कर ले जाने की घटना सामने आई है. बच्चा भी कोई और नहीं, बल्कि चिड़ावा एसडीएम के निजी सहायक कैलाश कविया का ढाई साल का दोहिता था. जानकारी के अनुसार कैलाश कविया आज सुबह चिड़ावा कस्बे के कबूतर खाना बस स्टैंड पर सामान खरीदने आए थे. एक दुकान के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर खरीदारी करने के लिए गए थे. गाड़ी में उनका ढाई वर्षीय दोहिता बैठा था तभी एक युवक आया और गाड़ी को लेकर भागने लगा.