Churu News : रतनगढ़ में मंदिर एवं मंदिर के अधीनस्थ जमीन के विवाद को लेकर गुरुवार की शाम दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे व पत्थर चलने की बात कही जा रही है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा झगड़े को शांत करवाया. मामला रतनगढ़ तहसील के गांव बरजांगसर का है. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से करीब एक दर्जन लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए. जिसमें से सात लोगों को गंभीर चोट आने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया.