Jaipur News: ज़िले पर घमासान को लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने अपना पक्ष रखा. मदन राठौर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "कांग्रेस ने जिलों के नाम पर रेवड़ियां बांटी". मदन राठौर ने कहा "जिलों का निर्णय असमानता का था". मदन राठौर ने आगे निशाना साधते हुए कहा "कोई सरकार जाते जाते रेवड़ियां बांटती है, जब दूसरी सरकार आती है तब समीक्षा करती है". (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-