Funny Video: बिल्लियां बहुत ज्यादा और एक अच्छी शिकारी है. पर एक नन्हीं चिड़िया ने तीन तीन बिल्लियों को बेवकुफ बना दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चिड़िया तीन बिल्लियों के बीच फंसी हुई है. थोड़ी देर तक वो किसी मूर्ति की तरह जम जाती है और मौका पाते ही फूर्र हो जाती है. देखिए वीडियो-