Video ThumbnailVideo Thumbnail

Jaipur News: Food Commissionerate की बड़ी कार्रवाई, 500 किलो मिलावटी पनीर किया जब्त

Zeenews Web Team | Nov 28, 2024, 12:24 PM

Jaipur News: खाद्य आयुक्तालय की सेंट्रल टीम ने गलता गेट पर बड़ी कार्रवाई की. कार्रवाई में 500 किलो मिलावटी पनीर का जखीरा पकड़ा. आयुक्त इकबाल खान, अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा और संयुक्त आयुक्त डॉ एसएन धौलपुरिया के निर्देशन में छापा मारा गया. शर्मा पनीर भण्डार पर छापे के दौरान 500 किलो से अधिक मिलावटी पनीर मिला. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो