राजस्थान की रेत यानि कि मिट्टी भी सोने से कम नहीं है. इस मिट्टी में सिलिकॉन के भंडार भरे पड़े हैं. और ये दावा पिलानी के वैज्ञानिक डॉ. मनीष खंडेलवाल का है. कंप्यूटर, मोबाइल, कार, एसी, बल्ब आदि सभी में सेमी-कंडक्टर के अंदर इसका प्रयोग किया जाता है. राजस्थान में सिलिका की पहचान करने की दिशा में सरकार सोचे तो इससे इंडस्ट्री डेवलप होगी और लाखों युवाओं को रोजगार मिल सकते हैं.