Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने जयपुर को 2 जिलों में बांट दिया है. इसको लेकर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि जयपुर, जयपुर ही रहेगा उसे उत्तर और दक्षिण में नहीं बांटना चाहिए. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जयपुर की अपनी एक पहचान है औऱ इसका अपना एक ना है साथ ही अपनी संस्कृति है. अगर हम जयपुर को उत्तर और दक्षिण में बांट देंगे तो बड़ा अजीब सा लगेगा. यह अच्छा भी नहीं होगा. जयपुर हमारी शान है. जयपुर में जैसे चार एसपी बैठते हैं ऐसे ही चार कलक्टर भी बैठ जाएं. जयपुर के बंटवारे से उसका नुकसान होगा.