Kotputli News: कोटपूतली के खेड़की वीरभान राजकीय बोहरा श्री रामजीलाल यादव उच्च माध्यमिक विधालय मे अचानक दोपहर बाद दो अध्यापिकाओं के बीच दे देना होने लगी गई. कोई समझ पाता इससे पहले मारपीट भी शुरू हो चुकी थी. झगड़े की सुचना पर मौके पर कोटपूतली थाना पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया. इधर झगड़े का वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अध्यापिका का आरोप है मेरी तबियत खराब थी इसी दौरान प्रधानाध्यापिका से आदे दिन की छूट्टी लेने गई थी इसी दौरान मेरी बात सुनते ही प्रधानाध्यापिका ने मेरे पर रजिस्टर से हमला कर मेरे से मारपीट करना शुरू कर दी. इधर प्रधानाध्यापिका का कहना है मेरे खिलाफ षड़यंत्र किया जा रहा. सभी मेरा यहां से तबादला करवाना चाहते है. देखिए वीडियो-