Animal video: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर का जंगल इंडिया के प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व में से एक है. यहां पर टाइगर को देखने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का होता है, लेकिन कड़ाके की ठंड में भी पर्यटकों का रणथम्भौर आना सफल हो गया, रणथंभौर भ्रमण पर गये पर्यटकों को एक यादगार लम्हा देखने को मिला... दरअसल, रणथम्भौर नेशनल के जोन नम्बर 2 में पर्यटक टाइगर सफारी पर गए थे। जहां उन्हें यह यादगार लम्हा देखने को मिला। जोन नम्बर दो में पर्यटकों को बाघिन टी-105 नूरी के दीदार हुए..