राजस्थान में आज सबकी नजर सीएम के बजट पर थी. सीएम गहलोत ( Ashok Gehlot ) के एक दांव ने सचिन पायलट ( Sachin Pilot ), हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) और किरोड़ीलाल मीणा ( Kirorilal Meena ) सबको जवाब दे दिया है. बता दें कि राजस्थान में पेपर लीक मामले को विपभ चुनाव से पहले एक मुद्दा बना रही थी. एक तरफ, सचिन पायलट किसान महासभा,, में राजस्थान पेपर लीक का मुद्दा उठाते हैं और कहते हैं कि ‘कौन सी जादूगरी से तिजोरी से पेपर बाहर निकले हैं. सरकार को इसके लिए जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी, तो दुसरी तरफ हनुमान बेनीवाल पेपर लीक मामले को संसद में उठाते हैं. वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा जयपुर में पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. और धरने पर बैठे हैं. यानी कि राजस्थान में चुनाव से पहले सीएम गहलोत को तीनों तरफ से घेरा जा रहा था..