Rajasthan News : उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब राजस्थान में भी अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाहियां शुरू होने लगी है. इसी कड़ी में हनुमानगढ़ एसपी सुधीर चौधरी के निर्देश पर जंक्शन पुलिस ने सतीपुरा गांव में हिस्ट्रीशीटर मणी सिंह उर्फ मणिया के अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया. पुलिस उपाधीक्षक अरविंद बेरड़ ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मणी सिंह ने सतीपुरा ग्राम पंचायत की जगह पर गौशाला के नाम पर अतिक्रमण कर रखा था और आज हनुमानगढ़ जंक्शन थाना के साथ साथ हनुमानगढ़ टाउन और महिला थाना पुलिस जाब्ता ने अवैध अतिक्रमण को हटाया.